लोहे से भरा ट्रक की हुई चोरी ट्रक में 20 लाख का लोहे भरा था

 



रायपुर में चोरी की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है। अब चोरों के हौंसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वे सुनसान मकानों के साथ-साथ मुख्य सड़कों और पुलिस चौकियों के पास भी वारदात करने से नहीं हिचक रहे। ताजा मामला भनपुरी चौक के झाबक पेट्रोल पंप का है, जहां लोहे से भरा एक ट्रक चोरी हो गया। चोरों ने बड़ी चालाकी से ट्रक का ताला खोला और उसे स्टार्ट कर वहां से फरार हो गए। चोरी गए ट्रक में लगभग 20 लाख रुपये का लोहा भरा हुआ था।


इस पूरी घटना की तस्वीरें पास में लगे CCTV कैमरों में कैद हो गईं, जिससे पुलिस को मामले की जांच में मदद मिल रही है। गुढ़ियारी थाने में इस संबंध में एफआईआर दर्ज की गई है, और पुलिस चोरों की तलाश कर रही है। रायपुर में इस तरह की बढ़ती घटनाएं सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही हैं। स्थानीय लोगों ने भी पुलिस से इस तरह की वारदातों को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की है।

Previous Post Next Post

Followers

Facebook