नेवता भोज का भब्य आयोजन


 शासकीय प्राथमिक शाला बेलर में संकुल  केन्द्र मोहन्दी में शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों के द्वारा नववर्ष के उपलक्ष्य में 'नेवता भोज' का आयोजन किया गया जिसमें शाला के बच्चों को दाल चांवल,आलू गोभी मटर की सब्जी,टमाटर चटनी के साथ-साथ खीर,पूड़ी,भजिया भी दिया गया जिससे बच्चों में खुशी का माहौल देखा गया। समिति सदस्यों ने शाला विकास के लिए सहयोग और बच्चों को प्रोत्साहन के लिए संकल्प लिया गया

 इस न्योता भोज के आयोजन में प्रमुख रूप से शाला प्रबंधन समिति की अध्यक्ष अन्नुबाई ध्रुव, उपाध्यक्ष रेवती ठाकुर एवं सदस्यगण मनीराम ध्रुव,संतराम ध्रुव,विजय ध्रुव,राम ध्रुव,भोलाराम ध्रुव,यशवंत श्रुव,रानू बरिहा,जानकी ध्रुव,उषा ध्रुव,लोकेश्वरी ध्रुव,चन्द्रिका ध्रुव,डोगेश्वरी ध्रुव ने भागीदारी निभाई।इस आयोजन से शाला के प्रधान पाठक अभिषेक घाड़गे एवं शिक्षक  सेवकराम सोनी ने समिति के सदस्यों का आभार जताते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार के आयोजन की कामना की शासकीय प्राथमिक शाला बेलर की अनोखी पहल।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Facebook