थाना बागबाहरा में अवैध महुआ शराब की बिक्री पर महासमुन्द पुलिस की कार्यवाही।



महासमुंद पुलिस   दिनांक 13.01.2025
अवैध महुआ शराब की बिक्री पर महासमुन्द पुलिस की कार्यवाही।
थाना बागबाहरा के 03 प्रकरण में एक महिला सहित 03 व्यक्तियों के कब्जे से 26.92 लीटर अवैध शराब कीमती  11460 रूपये जप्त कर आबकारी एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया।
घटना में प्रयुक्त दो नग स्कुटी कीमती 60000 रूपये को जप्त किया गया।


सभी थाना/चौकी प्रभारियों को अवैध शराब निर्माण, बिक्री एवं परिवहन करने वाले के उपर कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया था जिसके तहत् समस्त थाना/चौकी प्रभारीयों व सायबर सेल महासमुन्द की टीम द्वारा अपने क्षेत्र मे लगातार गस्त पेट्रोलिंग कर मुखबिरो को सजग कर अवैध शराब निर्माण मादक पदार्थ परिवहन पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया था। कि


प्रकरण 01- दिनांक 12/01/2025 को  मुखबीर सुचना पर ग्राम खुसरूपाली में एक महिला घर में अवैध शराब रखने की सूचना पर मौका पहूंचकर एक महिला मानकी चन्द्राकर पति स्व. गजेन्द्र चन्द्राकर उम्र 45 साल सा. ग्राम खुसरूपाली थाना बागबाहरा जिला महासमुन्द छ.ग. के कब्जे से  04 सफेद रंग की प्लास्टिक बाटल क्षमता 02 लीटर वाली में भरी हाथ भठ्ठी की महुआ शराब कुल 10 लीटर कीमती 3000/रू.  कीमती 3000 रूपये जप्त किया गया।
प्रकरण 02- दिनांक 12/01/2025 को मुखबिर सूचना पर पिथौरा चौक के आगे तेन्दूकोना मेन रोड बागबाहरा में एक व्यक्ति (02) देव यादव पिता अर्जुन यादव उम्र 20 वर्ष साकिन वार्ड नं 07 कर्रापारा थाना बागबाहरा के  कब्जे से एक थैला के अंदर 73 पाव देशी प्लेन शराब कुल 13.140 लीटर भरा हुआ कीमती 6570 रूपये  तथा घटना में प्रयुक्त एक कत्था रंग की जुपिटर TVS स्कुटी क्र CG 06 GV 7772 कीमती 40000 रूपये  जुमला कीमती 46570 रूपये जप्त किया गया। 


प्रकरण 03- दिनांक 12/01/2025 को मुखबिर सूचना पर टीम के द्वारा बागबाहरा से पिथौरा रोड तिवारी बगीचा के सामने में एक व्यक्ति (03) रविकुमार ठाकुर पिता भुवन ठाकुर उम्र 22 वर्ष साकिन वार्ड क्र 06 लालपुर थाना बागबाहरा के  कब्जे से एक प्लास्टिक बोरी के अंदर 21 पौवा देशी प्लेन शराब कुल 3.780 लीटर भरा हुआ कीमती 1890 रूपये तथा घटना में प्रयुक्त एक सफेद रंग की जुपिटर TVS स्कुटी क्र CG 06 GV 4094 कीमती 20000 रूपये  जुमला कीमती 21890 रूपये जप्त किया गया।


थाना बागबाहरा के 03 प्रकरण में एक महिला सहित 03 व्यक्तियों के कब्जे से 26.92 लीटर अवैध शराब कीमती  11460 रूपये जप्त कर व्यक्तियों के विरूध्द 34(2) आबकारी एक्ट का प्रकरण दर्ज न्यायिक रिर्माड पर भेजा गया।
उपरोक्त सम्पूर्ण कार्यवाही महासमुंद पुलिस के द्वारा की गई।


राजेश साव 
सवेरा 24 न्यूज़ मो.7240825555

Previous Post Next Post

Followers

Facebook