क्रिकेट मैच आज दिनांक 05/02/2025से प्रारंभ पंडरीपानी टुकड़ा




महासमुंद जिला पिथौरा ब्लाक के ग्राम पंचायत कंचनपुर के आश्रित गाव पंडरीपानी टुकड़ा में क्रिकेट मैच आयोजन प्रारंभ हुआ सरपंच संघ के सचिव एवं ग्राम पंचायत कंचनपुर के सरपंच राजेश बने मुख्य अतिथि राजेश साव ने सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए खेल में कई खिलाड़ी खेलते है पर विजेता एक ही होते है , बाकी हारे हुए टीम को पुनः प्रयास करना चाहिए क्योंकि बार बार हारने और बार बार प्रयास करने से एक दी जीत हासिल जरूर होगा ,


सभी खिलाड़ियों को एक दूसरे के प्रेम ब्यवहार बनाए रखना भी जरूरी है आज पंडरीपानी टुकड़ा में .वीर शहीद खगेंद्र कश्यप क्रिकेट मैच का प्रारंभ पर सम्मिलित हुए सरपंच संघ के सचिव एवं ग्राम पंचायत कंचनपुर के राजेश साव , पूर्व जनपद सदस्य नेपाल सिंह निषाद , पंच बिंदाप्रसाद पटेल , पूर्व पंच मोहन सिंग सिदार , युवा नेता हरिलाल यादव , क्रिकेट टीम कप्तान सुबरम यादव , उपकप्तान भीमसेन निषाद , विक्रम यादव , लोखोंबंजारा , हरीश पारेस्वर , सहित ग्रामवाशी उपस्थित थे।



राजेश साव

सवेरा 24 न्यूज़ 

7240825555

Post a Comment

Previous Post Next Post

Facebook