महासमुंद जिला पिथौरा ब्लाक के ग्राम पंचायत कंचनपुर के आश्रित गाव पंडरीपानी टुकड़ा में क्रिकेट मैच आयोजन प्रारंभ हुआ सरपंच संघ के सचिव एवं ग्राम पंचायत कंचनपुर के सरपंच राजेश बने मुख्य अतिथि राजेश साव ने सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए खेल में कई खिलाड़ी खेलते है पर विजेता एक ही होते है , बाकी हारे हुए टीम को पुनः प्रयास करना चाहिए क्योंकि बार बार हारने और बार बार प्रयास करने से एक दी जीत हासिल जरूर होगा ,
सभी खिलाड़ियों को एक दूसरे के प्रेम ब्यवहार बनाए रखना भी जरूरी है आज पंडरीपानी टुकड़ा में .वीर शहीद खगेंद्र कश्यप क्रिकेट मैच का प्रारंभ पर सम्मिलित हुए सरपंच संघ के सचिव एवं ग्राम पंचायत कंचनपुर के राजेश साव , पूर्व जनपद सदस्य नेपाल सिंह निषाद , पंच बिंदाप्रसाद पटेल , पूर्व पंच मोहन सिंग सिदार , युवा नेता हरिलाल यादव , क्रिकेट टीम कप्तान सुबरम यादव , उपकप्तान भीमसेन निषाद , विक्रम यादव , लोखोंबंजारा , हरीश पारेस्वर , सहित ग्रामवाशी उपस्थित थे।
राजेश साव
सवेरा 24 न्यूज़
7240825555