ANTF के द्वारा महाराष्ट्र, ओडिशा, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली एवं अन्य राज्यों के आरोपी गिरफ्तार।



जिला महासमुंद

ANTF महासमुन्द के द्वारा नशीली पदार्थों के बिक्री एवं परिवहन के विरूध्द लगातार की जा रही प्रभावी कार्यवाही ।
ANTF के द्वारा विगत 01 सप्ताह में 06 प्रकरणों में 15 आरोपियों के कब्जे से 265 किलो ग्राम गांजा, 600 नग नशीली टैबलेट, 220 नग एम्पुल कुल कीमती 39,88,360 रूपये एवं 15 वाहन जप्त।

ANTF के द्वारा मादक पदार्थों की बिक्री करने वाले (Source Point) एवं खरीदी करने वाले (Destination Point) एवं माध्यम  के विरूध्द भी की जा रही है कार्यवाही।
ANTF के गठन के बाद अब तक 47 प्रकरणों में कुल 1431.93 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 2,32,20,325 रूपये, 600 नग नशीली टैबलेट, 120 नग कप सीरप, 200 नग Ampul तथा अफीम पोस्त डोडा 2240 किलो ग्राम कीमती 22,66,000 रूपये एवं कुल 2,54,86,325 (दो करोड चव्वन लाख छियासी  हजार तीन सौ पच्चीस रूपये) जप्त।
एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रकरणों में जप्त 13 वाहनों को कराया गया है राजसात।
 महासमुन्द जिले में दिनांक 19.09.2024 को ANTF (Anti Narcoties Task Force) का गठन किया गया। उप पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में 13 सदस्यों कि ।छज्थ् टीम का गठन किया जिसमें अवैध मादक पदार्थ गांजा व नशीली दवाईयों का परिवहन महासमुंद के रास्ते तस्करी करने वाले लोगो के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था।
इसी प्रकार महासमुन्द जिले के ANTF पुलिस टीम के द्वारा 01 सप्ताह में कि गई कार्यवाहियों का विवरण:-
(01) दिनांक 04.04.25 को थाना बसना* सुजुकी कंपनी स्कूटी एवं रायपुर से 04 आरोपी के कब्जे से 600 नग Nitrazepam Tablets IP टेबलेट कीमती 4680 रूपये एवं 01 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 20000 रूपये तथा 01 नग स्कुटी 80000 रूपये जुमला कीमती 1,04,680 रूपये जप्त किया गया।
(02) दिनांक 04.04.25 को थाना पिथौरा* में स्कार्पियों वाहन कार क्रमांक MH 01 DB 1463 एवं स्वीफ्ट कार क्रं. MH 01 DB 1463  में 04 आरोपियों के कब्जे से 152 किलो ग्राम गांजा कीमती 22,80,000 रूपये एवं स्कार्पियों वाहन कीमती 1200000 रूपये व स्वीफ्ट कार कीमती 500000 एवं नगदी रकम 50000 रूपये कुल जुमला कीमती 40,30,000 रूपये जप्त किया गया।
(03) दिनांक 04.04.25 को थाना सिंघोडा* में सुटकेश व बैंग में 02 आरोपी के कब्जे से 22 किलोग्राम गांजा कीमती लगभग 330000 रूपये जप्त किया गया।
(04) 30.03.25 को थाना सिंघोडा* में टीव्हीएस जुपीटर स्कुटी क्रमांक CG 04 LL 3851  में 02 आरोपी के कब्जे से 20 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 3,00,000  रूपये एवं एक स्कूटी 30000 रूपये जुमला कीमती 3,30,000 रूपये जप्त किया गया।
(05) दिनांक 26.03.25 को थाना सिंघोडा* में मारूती सुजुकी स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक MP 04 CG 9177 में 02 आरोपी के कब्जे से 26 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 390000 रुपयें जप्त किया गया।
(06) दिनांक 06.04.25 को थाना तुमगांव* में होण्डा साईन सीजी 22 जेड 1323 में 01 आरोपी के कब्जे से 5.14 किलो ग्राम कीमती 75000 रूपये जप्त किया गया।

महासमुन्द जिले में अवैध मादक पदार्थ गांजा के विरूध्द अभियान के तहत् 47 प्रकरणों में 88 व्यक्तियों के कब्जे से कुल 1431.93 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 2,32,20,325 रूपये, 600 नग नशीली टैबलेट, 120 नग कप सीरप, 220 नग Ampul तथा अफीम पोस्त डोडा 2240 किलो ग्राम कीमती 22,66,000 रूपये एवं 44 नग वाहन कीमती 1,71,45,000 रूपये कुल जुमला कीमती 4,03,65,325 (चार करोड तीन लाख पैसठ हजार तीन सौ पच्चीस रूपये) जप्त कर महासमुन्द पुलिस के द्वारा सभी आरोपियों के विरूध्द नारकोटिक एक्ट के तहत् प्रकरण दर्ज किया जाकर वैधानिक कार्यवाही न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
कुल कीमती 4,03,65,325 रूपये (चार करोड तीन लाख पैसठ हजार तीन सौ पच्चीस रूपये) 


सवेरा 24 न्यूज़ 7240825555
Previous Post Next Post

Followers

Facebook