पिथौरा ब्लाक के ग्राम भतकुन्दा में ग्रामीण महिला शक्ति समिति आज अवैध शराब बिक्री पर मीटिंग रखकर पूर्ण शराब बंदी पर उतरे है, महिलाएं गांव में शराब बनाने एवं बेचने को लेकर रैली निकाल कर लोगो को अवगत कराया जा रहा है, गांव में शराब बनाने बेचने पर कार्यवाही किया जाएगा , गांव में अवैध शराब बिक्री के चलते बहुत से लोग शराब के आदि बनते जा रहे , घर मे लड़ाई झगड़ा ,एवं तरह तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है , आज भतकुन्दा के ग्रामीण महिला शक्ति शराब बंदी को लेकर आज रैली निकाल कर लोगो को सुचित कर रहे , यदि नही मानेंगे तो उनके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही किया जाएगा ग्रामीण चाहते है गाव नशा मुक्त हो आज भतकुन्दा के महिला शक्ति समिति बिमला बेहरा , दसोदा भोई सरपंच , सत्यवती पटेल उपसरपंच , शोभा पटेल रोजगार सहायक , सरोजनी सामल , रामकुमार पटेल पंच , हरेलीबाई पंच , साखाराम पांच , विजय पोर्ते बावा पटेल , जगत कुमार डिलेश्वरी निषाद गनेशी , भीषम ,एवं ग्रामीण उपस्थित थे।