रायपुर
रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं, यह सबसे बड़ा पुण्य का कार्य: डॉ संपत अग्रवाल
रायपुर । हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन द्वारा रक्त दान महाकुंभ का आयोजन एम्स हॉस्पिटल में किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बसना विधायक डॉ संपत अग्रवाल शामिल हुए। विधायक डॉ अग्रवाल ने सबसे पहले सर्वप्रथम भगवान श्री गणेश की पूजा कर रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया।
विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने रक्तदान को जीवन दान बताते हुए कहा कि रक्तदान के लिए सभी को बढ़-चढ़ कर आगे आना चाहिए। रक्तदान से हम कई घायलों व बीमार लोगों को असामयिक मृत्यु से बचा सकते हैं। किसी व्यक्ति के जीवन की रक्षा करने से बड़ा और कोई काम नहीं हो सकता। रक्तदान बड़े पुण्य का कार्य है।
रक्त दान करने वालों को हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन द्वारा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष अमरजीत छाबड़ा ,हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन के सदस्यगण एवं रक्त दान करने आए युवा साथी उपस्थित रहे।
सवेरा 24 न्यूज़
राजेश साव 7240825555
Tags
रायपुर