जिला अध्यक्ष बलराज नायडू , ब्लॉक अध्यक्ष राजेश साव के मार्गदर्शन में मासिक बैठक हुआ संपन्न

 



पिथौरा/महासमुंद 


जिला अध्यक्ष बलराज नायडू , ब्लॉक अध्यक्ष राजेश साव के मार्गदर्शन में मासिक बैठक हुआ संपन्न 


छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन पत्रकार संघ पिथौरा का मासिक बैठक हुआ संपन्न 


प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम जी के निर्देशानुसार जिला अध्यक्ष बलराज नायडू ब्लॉक अध्यक्ष राजेश साव के मार्गदर्शन मे  दिनांक 10 मई 2025 दिन शनिवार को छत्तीसगढ़  जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन का मासिक बैठक पिथौरा पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में सुबह 10:00 बजे रखा गया जिसमें  पत्रकार संघ जिला अध्यक्ष बलराज नायडू ब्लॉक अध्यक्ष राजेश साव ने संबोधित करते हुए कहा हमारा यूनियन, यूनियन ही नहीं हमारा परिवार है और परिवार को छोटे-मोटे मतभेद को नजर अंदाज कर एक दूसरे के प्रति एकता बनाए रखना है एवं सभी पत्रकार साथी समाचार कवरेज के लिए एक्टिव रहे हर एक खबर पर नजर रखना एवं हर खबर कवरेज करना आपका फर्ज है कोई भी खबर जिले का छूटना नहीं चाहिए साथ ही साथ कवरेज करते समय सावधानि पूर्वक ध्यान रखें । 
मासिक बैठक में उपस्थित बलराज नायडू,राजेश साव , आनंद अग्रवाल, गोविंद शर्मा ,रमेश श्रीवास्तव, संतोष गुप्ता , कीर्ति पांडेय,राजा बाबू उपाध्याय ,बद्री प्रसाद दुबे, चंदन पांडे ,राजकुमार अग्रवाल, युवराज चौहान ,चंद्रशेखर सिदार गयाराम मीरी सहित यूनियन के पत्रकार उपस्थित रहे ।



सवेरा 24 न्यूज़ 
राजेश साव 7240825555

Previous Post Next Post

Followers

Facebook