क्रर्मोन्नत वेतनमान एवं युक्तिकरण को निरस्त करने के लिए एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

 






बसना - 26.05.2025, दिन सोमवार को बीआरसी बसना में छत्तीसगढ़ टीचर एसोसिएशन इकाई बसना की अतिआवश्यक बैठक युक्तियुक्तकरण के संबंध में रखी गई जिसमें निम्न मुद्दों पर विशेष चर्चा हुई सेटअप 2008 के पालन करने,क्रमोन्नति कहो जनरल ऑर्डर,पूर्व सेवा गणना से मिले पेंशन का लाभ,पदोन्नति में बीएड की अनिवार्यता को खत्म करना।मंत्रालय घेराव हेतु रायपुर जाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया।

शिक्षक साझा मंच, छत्तीसगढ़ (23 शिक्षक संगठनों का साझा मंच) के प्रांतीय आह्वान पर 28 मई 2025, दिन- बुधवार को चार सूत्रीय मांग:-

विसंगति पूर्ण युक्तियुक्तकरण को निरस्त कर सेटअप 2008 का पालन करने।सोना साहू के प्रकरण के आधार पर क्रमोन्नति का जनरल आर्डर करने।प्रथम नियुक्ति तिथि से पूर्व की सेवा गणना कर पुरानी पेंशन देने।पदोन्नति में बी.एड. /डी. एड. दोनों को मान्य करने उक्त मांगों को लेकर राजधानी नया रायपुर के तूता मैदान में एक दिवसीय प्रांतीय,धरना, प्रदर्शन, रैली, ज्ञापन एवं मंत्रालय घेराव का कार्यक्रम आयोजित है ।

इस महत्वपूर्ण बैठक में जिला पदाधिकारी सादराम अजय, ब्लॉक अध्यक्ष गजेन्द्र नायक सचिव वारिश कुमार, उपाध्याय संतलाल चौहान, जिला कार्यकारिणी प्रमुख अनिल साव, संतराम बंजारा एवं मिडिया प्रभारी डिजेन्द्र कुर्रे उपस्थित थे।

सवेरा 24 न्यूज़ 
राजेश साव 7240825555

Post a Comment

Previous Post Next Post

Facebook