महाविद्यालय की बेहतरी के लिए विधायक डॉ संपत अग्रवाल की अध्यक्षता में जनभागीदारी बैठक संपन्न,नई रणनीति पर हुई चर्चा
रायपुर/बसना । बसना विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने पिथौरा स्थित शासकीय आदर्श महाविद्यालय, लोहरकोट में आयोजित जनभागीदारी समिति की बैठक में भाग लिया। इस बैठक की अध्यक्षता स्वयं विधायक डॉ अग्रवाल ने की। जिसमें उन्होंने महाविद्यालय के सर्वांगीण विकास और मूलभूत समस्याओं के समाधान पर विशेष रूप से चर्चा की।
बैठक के दौरान विधायक डॉ अग्रवाल ने महाविद्यालय की शैक्षणिक और प्रशासनिक चुनौतियों को समझने के लिए जनभागीदारी समिति के सदस्यों के साथ संवाद किया। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि महाविद्यालय की प्रगति और शिक्षा की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता है। इस संदर्भ में उन्होंने समिति के सभी सदस्यों, स्थानीय निवासियों एवं अभिभावकों से महाविद्यालय के उत्थान में सक्रिय भागीदारी करने की अपील की। विधायक डॉ अग्रवाल ने कहा कि शासन प्रशासन अपना काम कर रही है और आगे भी शिक्षा के उन्नत विकास के लिए हमेशा तत्पर रहेगी ।
उन्होंने आर्थिक सहयोग की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सामूहिक योगदान से संस्थान की आधारभूत सुविधाओं को सुदृढ़ किया जा सकता है। उन्होंने आग्रह किया कि समिति के सदस्य जनसहयोग की भावना से महाविद्यालय के विकास हेतु वित्तीय सहायता प्रदान करें, जिससे संस्थान को आधुनिक सुविधाओं से युक्त किया जा सके और छात्रों के लिए एक बेहतर शिक्षण वातावरण तैयार किया जा सके।
विधायक डॉ अग्रवाल की इस पहल को महाविद्यालय के प्राचार्य एवं कॉलेज प्रबंधन ने अत्यंत सराहा। उन्होंने इस विचार को महाविद्यालय की प्रगति के लिए एक सकारात्मक कदम बताया।
बैठक में समिति के प्रमुख सदस्य, महाविद्यालय के शिक्षकगण एवं अभिभावक भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। जिनकी भागीदारी ने इस चर्चा को और अधिक सार्थक बनाया। इस बैठक का उद्देश्य न केवल संस्थान की समस्याओं को रेखांकित करना था, बल्कि उनके व्यावहारिक समाधान खोजकर महाविद्यालय को एक उत्कृष्ट शिक्षण केंद्र के रूप में विकसित करना था।
इस पहल से यह स्पष्ट होता है कि विधायक डॉ संपत अग्रवाल उच्च शिक्षा को सुदृढ़ करने तथा स्थानीय शिक्षण संस्थानों की बेहतरी के लिए प्रतिबद्ध हैं। उनकी यह भागीदारी महाविद्यालय के छात्रों के भविष्य को उज्ज्वल बनाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
सवेरा 24 न्यूज़ राजेश साव 7240825555
Tags
बसना/ महासमुंद