सरायपाली : मोटरसाईकल सवार बिज़ली के खंबे से टकराने दो लोगों की मौत

 






सरायपाली 24-May-2025


सरायपाली में आज एक बहोत बड़ी दुर्घटना की खबर सामने आई है, बताया जा रहा है कि चार सवारी बैठकर अनियन्त्रित रफ्तार से बाइक पर जा रहे. इसी दौरान युवकों के बाइक  बिज़ली खंबे मे ज़बरदस्त टक्कर हो गई.


बताया जा रहा है कि इस हादसे में दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत, हो गई  मृत्यु का कारण सभी के सिर पर गंभीर चोट लगना बताया जा रहा है.  टक्कर कितनी जबरदस्त रही होगी इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एक मृतक का सर दो टुकड़े हो गए, वहीँ दो युवक घायल बताये जा रहे हैं. मृतकों की पहचान अनिश व किशन भोई निवासी बेलमुण्डी थाना बलौदा के रूप में की गई है.


घटना सराईपाली लकड़ी डीपो के सामने की बताई जा रही है, युवक बेलमुंडी के बताए जा रहे हैं. जिनके साथ  मोटरसायकल क्रमांक CG 06 7691 हीरो डीलक्स में यह हादसा हुआ है.


सवेरा 24 न्यूज़ 
राजेश साव 7240825555

Post a Comment

Previous Post Next Post

Facebook