भाई ने बहन की कर दी हत्या

 




महासमुंद

 महासमुंद जिले के बसना थाना क्षेत्र अंतर्गत एक दर्दनाक घटना सामने आई है जहां पारिवारिक विवाद में एक भाई ने  अपनी ही सगी बड़ी बहन की डंडे से वार कर हत्या कर दी..

घटना बसना के वार्ड नंबर 15, आदर्श नगर की है..जानकारी के अनुसार, मृतका का नाम सलमा जौहरी 

(उम्र लगभग 40 वर्ष) है, जिसे उसके ही भाई गोलू उर्फ सलीम जौहरी ने मंगलवार देर रात लकड़ी के गुटके से सिर पर वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। 

इलाज के लिए अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया..पीड़िता की छोटी बहन सबनम जौहरी ने पुलिस को बताया कि परिवार में चार बहनें और एक भाई हैं.. उनका भाई सलीम अपनी पत्नी के साथ अलग किराये पर रहता है, जबकि चारों बहनें अपनी मां के साथ निवास करती हैं।

सलीम अक्सर परिवार के ऊपर “मेरा ध्यान नहीं रखा जाता” कहते हुए विवाद करता था..बीती 17 जून की रात करीब 10:30 बजे, सलीम ने घर आकर गाली-गलौच शुरू कर दी..जब सलमा ने उसे समझाने की कोशिश की तो गुस्से में आकर आंगन में रखे लकड़ी के टुकड़े को सिर पर दे मारा..जिससे वह मौके पर ही बेहोश हो गई। परिजनों ने तत्काल उसे बसना के शासकीय अस्पताल पहुंचाया, लेकिन सिर पर गहरी चोट लगने के कारण उसकी मृत्यु हो गई। 

वही मामले पर बसना थानेदार नरेंद्र राठौड़ ने बताया की आवेश मे आकर भाई ने बहन पर प्राण घातक हमला किया जहाँ घायल बहन को अस्पताल ले जाया गया लेकिन डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया ।

फिलहाल मृतका की बहन की रिपोर्ट पर आरोपी भाई सलीम उर्फ गोलू जौहरी के खिलाफ हत्या का मामला 103(1)-BNS, 296- bns के खिलाप अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है..हत्यारा भाई गिरफ्तार हैं और पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।


सवेरा24 न्यूज
चन्द्रशेखर सिदार6265648647

Post a Comment

Previous Post Next Post

Facebook