बसना विधायक संपत अग्रवाल के प्रयास से विधानसभा में रोड व पुलियो के निर्माण हेतु मिली करोड़ो की स्वीकृति

 






पिथौरा- राज्य की विष्णुदेव सरकार ने बसना विधायक संपत अग्रवाल की मांग पर ओपीआरएमसी योजना अंतर्गत लोकनिर्माण विभाग के अंतर्गत सड़को व पुलों का संधारण कार्य हेतु दी स्वीकृति ।

बसना विधानसभा के मुढ़ीपार कोकोभाटा छिबरा मार्ग लंबाई 6.5 किलोमीटर का निर्माण कार्य बजट 6 करोड़,विकासखंड पिथौरा के अर्जुनी से सड़कड़ा मार्ग के मुराई धोवा नाला पर उच्च स्तरीय पुल एवं पहुंच मार्ग निर्माण बजट 3 करोड़ 43लाख,विकासखंड बसना के बरिहापाली से पीलवापाली मार्ग के सुरंगी नाला पर उच्च स्तरीय पुल एवं पहुंच मार्ग निर्माण बजट 2करोड़87लाख, विकासखंड बसाना के बरडीह से बड़ेपंधी मार्ग के नाला पर उच्च स्तरीय पुल एवं पहुंच मार्ग निर्माण बजट बरडीह से मूडपहार मार्ग के नाला पर उच्च स्तरीय पुल एवं पहुंच मार्ग निर्माण बजट 2करोड़ 52लाख,बसना के बिजेमाल मार्ग से भैंसा नाला पर उच्च स्तरीय पुल एवं पहुंच मार्ग निर्माण बजट 2करोड़94लाख की स्वीकृति विभाग द्वारा मिली।


सवेरा 24 न्यूज़ 
राजेश साव 7240825555

Post a Comment

Previous Post Next Post

Facebook