पौधों को बचाने के लिए लिया गया दृढ़ संकल्प।






स्कूल परिसर में किया गया वृक्षारोपण।


पिथौरा (जंघोंरा) पिथौरा तहसील अंतर्गत ग्राम जंघोंरा में दक्षिणमुखी श्री हनुमान मंदिर के आस पास साफ सफाई किया गया । साफ सफाई पश्चात् स्कूल ग्राउंड जंघोंरा में फलदार वृक्ष के पौधों का रोपण किया गया। इस नेक कार्य में विशेष रूप से पिथौरा सेवा दल, समर्पण जंघोंरा के युवा व स्काउट गाइड के बच्चों सहित गांव के महानुभाव उपस्थित थे।

पौधों को बचाने के लिए लिया गया दृढ़ संकल्प।
स्काउट गाइड के बच्चों ने इन पौधों की सुरक्षा के लिए दृढ़ संकल्प लिया है। रोज़ पानी डालने, पौधों को जानवरों से बचाने, पेड़ - पौधों की देखभाल के लिए हमेशा योगदान देते हैं।

गांव के युवाओं व महानुभावों ने प्रत्येक रविवार 1 घंटा समय निकालकर गांव के सार्वजनिक स्थानों पर साफ सफाई करने का निर्णय लिया हैं।

स्वच्छता के लिए किया गया अपील :-
गांव के सभी लोगों से अपील किया गया है कि अपने आसपास साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। साथ ही रविवार को सुबह 1 घंटा समयदान करें। ताकि सार्वजनिक स्थानों पर सामूहिक साफ सफाई किया जा सके।


 पिथौरा सेवा दल का विशेष आभार:-
जंघोंरा के युवाओं को प्रेरित करने हेतु, पिथौरा सेवा दल स्वयं जंघोंरा पहुंचकर साफ सफाई कर लोगों को साफ सफाई के प्रति जागरूक किया। समस्त जंघोंरा वासियों ने पिथौरा सेवा दल के सदस्यों को धन्यवाद दिया।

सवेरा 24 न्यूज़ 
राजेश साव 7240825555

Post a Comment

Previous Post Next Post

Facebook