मोती जांगडे़ ने कहा भाजपा सरकार तीन माह का चावल देनें में फैल

   


    

महासमुंद

महासमुंद जिला कांग्रेस मीडिया प्रभारी मोती जांगड़े ने कहा कि भाजपा सरकार की एक साथ तीन माह के चावल देने की योजना फैल भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार नियम तो बना दिया ।

लेकिन भुगतना आम जनता और सेल्स मेन को पड़ रहा है! भाजपा सरकार के पास इस के लिए कोई व्यवस्था है नहीं और लगे हैं 3 महीने का राशन देने। 

राशन दुकान में नई मशीन लगाई गई, जो चलती कम है सर्वर डाउन ज्यादा रहती है।आगे श्री जांगड़े ने आगे कहा भाजपा सरकार को आम जन गरीबों को लाइन लगवाने की आदत बन चुकी है 1 नोटबंदी में अपने पैसे के लिए लाइन लगो 

2 आधार अपडेट करने में लाइन लगो 3 अपने हक के चांवल लेने के लिए लाइन लगो  प्रदेश के अंदर राशन कार्ड धारकों को एक साथ तीन महीने का राशन यानि चावल नहीं मिल पाया है।

मशीन की धीमी स्पीड और नेटवर्क की समस्या से काम और बाधित हो रहा है। मजदूरों की रोजी पर भी असर पड़ रहा है। काम छोड़कर लाइन में लगने से उनकी आमदनी रुक रही है ।


सवेरा 24 न्यूज
चन्द्रशेखर सिदार 6265648647

Post a Comment

Previous Post Next Post

Facebook