बसना। छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएचएम कर्मचारी संघ द्वारा आज बसना विधायक कार्यालय में डॉ. संपत अग्रवाल के प्रतिनिधि एवं जनपद पंचायत सभापति प्रकाश सिन्हा व निज सचिव नरेंद्र बोरे को 16 सूत्रीय माँगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में एनएचएम संविदा कर्मचारियों की सेवाओं को स्थायीत्व प्रदान करने, सेवा सुरक्षा सुनिश्चित करने और सामाजिक सम्मान दिलाने की मांग की गई है।
उक्त ज्ञापन में मुख्य रूप से संविदा कर्मियों का स्थायीकरण, ब्लॉक हेल्थ कैडर की स्थापना, ग्रेड-पे निर्धारण, वार्षिक मूल्यांकन में पारदर्शिता, 27% वेतन वृद्धि, भर्ती में आरक्षण, मानवता आधारित अनुकंपा नियुक्ति, छुट्टी और मातृत्व सुविधाएं, स्थानांतरण नीति, और आकस्मिक दुर्घटना राहत की मांग की गई है।
संघ ने मांग की कि स्वास्थ्य विभाग की नीतियों में समानता और सम्मानपूर्ण व्यवहार हो तथा अन्य योजनाओं की तरह एनएचएम कर्मियों को भी उनका हक मिले। संघ के अनुसार, इन माँगों के पूरा होने से राज्य के 16 हजार से अधिक कर्मचारियों एवं उनके परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा।ज्ञापन देने में एन.एच एम ब्लॉक अध्यक्ष पिथोरा एवं बसना के एन. एच.एम.साथी उपस्थित रहे।
सवेरा 24 न्यूज़ राजेश साव 7240825555
Tags
बसना / महासमुंद
