सलीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुशभाठा में जमीन विवाद को लेकर एक किसान की निर्मम हत्या

 





सारंगढ़ - छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के सलीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुशभाठा में जमीन विवाद को लेकर चचेरे भाइयों ने मिलकर अपने ही एक भाई की हत्या कर दी है। घटना की जानकारी मिलते हैं सलीहा थाना प्रभारी अमृत भार्गव अपने टीम के साथ घटना स्थल पहुंचे और पूरे मामले की जांच करने के उपरांत 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त लाठी डंडा और टांगिया भी जप्त कर लिया गया है। 




 बिलाईगढ़ एसडीओपी विजय ठाकुर ने बताया कि कुशभाठा में मृतक सोहन मरकाम अपनी पत्नी सुकमति मरकाम और बेटे व्यंकटेश मरकाम के साथ अपने खेत में बोवाई का कार्य कर रहे थे इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोग हमारे खेत में क्यों बोवाई कर रहे हो बोल कर लाठी डंडा और टांगिया से मारपीट किया 


जिससे तीनो लोग घायल हो गए जिनको इलाज के लिए पिथौरा लेजाया गया जहां इलाज के दौरान सोहन मरकाम की मौत हो गई। जबकि मृतक की पत्नी और बेटे घायल है। उक्त मामले में कार्यवाही कर




 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्यवाही सलीहा पुलिस के द्वारा की जा रही है। एसडीओपी विजय ठाकुर ने बताया की अभी घायल लोगों का बयान लिया जाएगा जिसके आधार पर अगर इस मामले में अन्य आरोपी भी शामिल होंगे तब उनको भी गिरफ्तार किया जाएगा। 


वही इस जमीन का मामला न्यायालय में लंबित है या नहीं इसकी जानकारी पुलिस के पास नहीं है। फिलहाल सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद गुरुवार को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया जारी है । आरोपियों का नाम राजेन्द्र मरकाम उम्र 27 साल, मुकेश मरकाम उम्र 34 साल, रमेश मरकाम उम्र 48 साल, नरेश मरकाम उम्र 50 साल, लकेश्वर मरकाम उम्र 70 साल, ओमप्रकाश मरकाम उम्र 35 साल और निरेन्द्र मरकाम उम्र 36 साल निवासी ग्राम कुशभांठा है।


सवेरा 24 न्यूज़
राजेश साव 7240825555

Post a Comment

Previous Post Next Post

Facebook