जिला महासमुंद / पिथौरा
प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम , जिला अध्यक्ष बलराज नायडू जी के निर्देशानुसार एवं राजेश साव के मार्गदर्शन में छ. ग. जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन का मासिक बैठक पिथौरा के फॉरेस्ट रेस्ट हाउस में सम्पन हुआ , बैठक को प्रारंभ करते हुए सर्वप्रथम जिला सलाहकार गोविंद शर्मा जी के माता जी को यूनियन के द्वारा श्रधांजलि अर्पित कर उनकी शाँति के लिए दो मिनट मौन धारण किया।
अध्यक्ष राजेश साव ने संबोधित करते हुए कहा प्रति माह यूनियन का मासिक बैठक होता है , लेकिन आज के बैठक में हमारे यूनियन , (परिवार) में नए सदस्य के रूप में पूनम मानिकपूरी जी का प्रवेश होना है , इन्होंने वर्ष 2006 में नवभारत प्रिंट मीडिया का रिपोर्टर थे , हमारे यूनियन की एकता को देखते हुए आज छ. ग. जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन में जुड़ना चाहते है ।
जिला अध्यक्ष बलराज नायडू जी ने कहा हमारा यह यूनियन नही परिवार है , सभी को परिवार की भांति मिलकर चलना है आपके तकलीफ हमारी तकलीफ है कुछ भी समस्या रहती है तो यूनियन के पदाधिकारियों को जरूर बताए , आपके सहयोग में तत्पर हमारा परिवार खरा उतरेगी , गांव से या गांव के बाहर कोई भी मंदिर जिसकी देखरेख गांव वाले नही कर रहे उस मंदिर का साफ सफाई स्वयं की खर्चे से किया जाएगा।
आज की मासिक बैठक में उपस्थित जिला अध्यक्ष बलराज नायडू , अध्यक्ष राजेश साव , उपाध्यक्ष कीर्ति पाण्डेय , जिला सचिव गौरव चन्द्राकर , जिला संगठन सचिव संतराम कुर्रे , जिला सहसचिव राजा शुक्ला ,जिला सहसचिव लोकनाथ खूंटे , जिला सलाहकार संतोष गुप्ता , मिडिया प्रभारी बद्रीप्रशाद दुबे , सदस्य राजा बाबू उपाध्याय , युवराज चौहान , चंद्रशेखर सिदार , गयाराम मिरी सहित पत्रकार उपस्थिति बैठक संपन्न हुआ।
सवेरा24न्यूज़
राजेश साव 7240825555