विधायक डां.संपत अग्रवाल ने विधायक कार्यालय बसना में ध्वजारोहण किया

 


महासमुंद /बसना  15 अगस्त 2025 आज 79वें स्वतंत्रता दिवस के पुनीत अवसर पर, विधायक कार्यालय बसना में विधायक डां. संपत अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया।




और  सभी क्षेत्रवासियों और प्रदेशवासियों को राष्ट्रीय पर्व 'स्वतंत्रता दिवस' की  बधाई व शुभकामनाएं दी ।




 विधायक डां. अग्रवाल नें कहा माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंन्द्र मोंदी जी के नेतृत्व में हमारे अमर क्रांतिकारियों के सपनों का भारत, 'आत्मनिर्भर भारत' के रूप में आज साकार हो रहा है।


यह दिन हमारे अमर स्वतंत्रता संग्राम के उन महानायकों के त्याग और बलिदान को याद दिलाता है, जिन्होंने  हमारी मातृभूमि की आज़ादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। 




 स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों के भारत का निर्माण करने के लिए हम सभी का सर्वोच्च कर्तव्य है। आइए, आज के इस गौरवपूर्ण दिन पर ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत, विकसित भारत-आत्मनिर्भर भारत’ के संकल्प को दृढ़ निश्चय के साथ दोहराएं।



सवेरा 24 न्यूज
राजेश साव 7240825555

Post a Comment

Previous Post Next Post

Facebook