महासमुंद। छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के संरक्षक माननीय ओपी शर्मा एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री अनिल पांडे ने पिथौरा के श्री विपिन प्रधान को संघ का प्रदेश सचिव नियुक्त किया है।
उनकी नियुक्ति पर जिलाध्यक्ष, जिला महामंत्री एवं सभी ब्लॉक अध्यक्षों सहित कई पदाधिकारियों व साथियों ने उन्हें बधाई दी। बधाई देने वालों में श्री कबीर मोहम्मद, अनिल पड़ी (सरायपाली), सविता बर्मन, संजय तिवारी (बसना), दीपक दास (पिथौरा), मंकेतन चौधरी, वंदना (बागबाहरा), श्रीकिशन चंद्राकर, श्री जीपी चंद्राकर, जितेंद्र साहू, कोमल साहू, दीपक टांडी, अमरजीत सिंह रामगढ़िया, श्रीमती मंजुला, पंकज साहू, रोहित साहू, राकेश बोई, छबिलाल बारिया, धनंजय साहू आदि सैकड़ों कर्मचारी प्रमुख हैं।
सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि श्री विपिन प्रधान की नियुक्ति से स्वास्थ्य कर्मचारियों को नई दिशा मिलेगी। इस निर्णय से महासमुंद जिले के स्वास्थ्य कर्मचारियों में हर्ष और उत्साह का माहौल है।
सवेरा24न्यूज़राजेश साव 7240825555
Tags
महासमुंद
