नशा घर , समाज और परिवार दोनों को करता है खोखला – कविताप्राण लहरे

 



जिला महासमुंद



21 गांवों द्वारा संचालित नशा मुक्ति अभियान की प्रथम वर्षगांठ ग्राम बड़गांव में आयोजित किया गया। जिसमें 
ग्राम छिबर्रा, बड़गाँव, जम्हर, राजाडेरा, गोड़बहाल, मुठीपार, अर्जुनी, कोकोभाठा, खुसरूपाली, कोचर्रा, भिथीडीह, अमलीडीह, चरौदा, आमगाँव, ढेबीखार, गबौद, देवगाँव, अकलतरा, ढेबा, लोरितखार, मोहदा शामिल हैं 
कार्यक्रम में बिलाईगढ़ विधायक श्रीमती कविताप्राण लहरे मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई। उपस्थित जनों ने उनका पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।


भारत माता के छायाचित्र पर पूजा-अर्चना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इस अवसर पर विधायक कविताप्राण लहरे ने कहा कि नशा समाज और परिवार दोनों को खोखला करता है, इसलिए इसे छोड़ने के लिए जागरूकता और सामूहिक प्रयास बेहद आवश्यक हैं। उन्होंने युवाओं से नशा त्यागकर शिक्षा, रोजगार और समाज सेवा की ओर अग्रसर होने की अपील करते हुए नशा मुक्ति अभियान के कार्यकर्ताओं को उनकी सतत पहल और सामाजिक जागरूकता गतिविधियों के लिए बधाई भी दी।


कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि पुरुषोत्तम प्रधान, राधेश्याम शर्मा, पिथौरा जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि पुरुषोत्तम घृतलहरे, उपाध्यक्ष ब्रम्हानंद पटेल, विधायक प्रतिनिधि स्वप्निल तिवारी, छिबर्रा सरपंच नंदिनी दीवान, भगवनंतीन निर्मलकर, कोकोभाठा सरपंच जमुना पटेल, सादराम पटेल, भीखम ठाकुर, श्याम सेन, सीताराम पटेल, घनश्याम पटेल, भगतराम बरिहा, सेवानिवृत्त शिक्षक बी.पी. साहू, रामकुमार ठाकुर, जयराम वर्मा सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।



सवेरा24न्यूज़
राजेश साव 7240825555

Post a Comment

Previous Post Next Post

Facebook