फुलझर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भगत देवरी में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्राचार्य तारेन्द्र कुमार साहू के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी बिसीकेशन साव एवं सुनिता मांझी के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सांकरा के HIV एड्स जागरूकता अधिकारी डॉ मंजु पटेल, RHO रेशम लाल नायक भगत देवरी एवं CHO पायल साहू उपस्थित रहे। डॉ मंजु पटेल HIV एड्स के बारे में विस्तार पूर्वक बताया उन्होंने कहा कि एड्स का कोई इलाज मौजूद नहीं है लेकिन ARV का सख्ती से पालन करने से बिमारी की प्रगति धीमी हो सकती है RHO रेशम लाल नायक ने कहा कि HIV इंफेक्शन होने के कुछ हफ्तों के भीतर फ्लू के लक्षण जैसे कि बुखार आना, गले के खरास और थकान हो सकती है, कार्यक्रम के अंत में CHO पायल साहू ने कहा कि HIV positive व्यक्तिओं को सुरक्षित यौन संबंध बनाना लोगों में जागरूकता लाना जैसे ही लक्षण दिखे डॉ से परामर्श लेना आदि इसके बचाव के उपाय हैं। इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ विज्ञान शिक्षक सम्पूर्णानंद साहू, अरुण किशोर दास, विरेन्द्र कुमार दास, हेमराज प्रधान, सुदामा साहू, ललित कुमार साहू, साहेबलाल साव,परात्पर प्रधान, गायत्री प्रधान चितरंजन यादव सुरेंद्र भोई, चंद्रजय प्रधान अखिलेश बारिक तुषार यदु एवं रासेयो के दल नायक वेदप्रकाश बीसी,प्रिती तांडी एवं समस्त रासेयो स्वयं सेवक उपस्थित रहे।
सवेरा24न्यूज़राजेश साव 7240825555
Tags
भगतदेवरी/पिथौरा
