परिक्षेत्र साहू संघ बड़ेसाजापाली का चुनाव में जन्मजय साव टीम की युवाओं की प्रचण्ड जीत हुई





अनिरुद्ध साहू बने परिक्षेत्र अध्यक्ष,उपाध्यक्ष श्रीराम कलीसाहू बने


 बड़ेसाजापाली (बसना ).छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ पंजीयन क्र 33/61 से संबद्ध राज्य भर में समस्त जिलों, तहसील, परिक्षेत्र एवं ग्रामीण स्तर पर सामाजिक चुनाव प्रक्रिया शांति एवं सोहाद्रपूर्ण से भाईचारे के साथ चुनाव प्रक्रिया जारी है 

महासमुन्द जिले के बसना तहसील अंतर्गत निर्णायक चुनाव बड़ेसाजापाली साहू बहुल परिक्षेत्र में 14 अक्टूबर मंगलवार को चुनाव  में अनिरुद्ध साहू (मुकुंदा ) सलखंड परिक्षेत्र अध्यक्ष चुने गए

पुरुष उपाध्यक्ष पद पर रामकली साहू बूटीपाली, पुरुष संघठन सचिव मायाराम साहू बमहनीडीह  परिक्षेत्र महिला उपाध्यक्ष देवती विद्याधर साहू ललितपुर तथा महिला संघठन सचिव प्रत्याशी सुशीला मनीराम साहू बड़ेसाजापाली बने। 


सरंक्षक जन्मजय साव नें सभा को संबोधित करते हुएकहा कि वे साहू समाज की एकता, शिक्षा, और समाजिक उत्थानऔर एकजुटता के लिये आगे काम करेंगे, उन्होंने कर्मा माता जयंती, विभिन्न आयोजनो कर महिलाओं और युवाओं को संघठन में जोड़ने और समाज को मजबूत बाने पर जोर दिया





बड़ेसाजापाली परिक्षेत्र में मतग़णना की घोषणा होते ही  जीते हुए पदाधिकारियों के ख़ुशी में साहूजनों द्वारा दिवाली जैसे उत्स्व मनाया मिठाइयाँ बाटी गई, आतिशबाजी की एवं एक दूसरे को रंग ग़ुलाल लगाकर  बधाई देकर झूमने लगे तो पुरुषोत्तमपुर  मतदान स्थल से बड़ेसाजापाली साहू भवन तक जश्न में युवाओं नें बाइक रैली निकाल कर  तेलीसमाज के आराध्य देवी कर्मा मैया के जयकारे लगाते हुए अपनी ख़ुशी जाहिर की और कर्मा माता की तेल चित्र ओर आरती कर भोग प्रसादी का वितरण किये इस अवसर पर  केशव साव बरौली जन्मजय साव , शंकर लाल साव, उमेश साव, त्रिलोचन साव,  नवीन कुमार साव,कमलेश साव राधेश्याम साहु, मोहन साव, अर्जुन साव,प्रकाश साहू, पुरुषोत्तम साहू,हेमचंद्र साव,नोहर लाल साहू, श्री कृष्णा साहू रेमड़ा, माधव साव, रूपानंद साव, देवानंद साव,प्रेमचंद साव, चंद्रमणी साव, दुलोचन साव, मोंगरा वेदकुमार साव,मिनकेतन साव आदि सैकड़ों गणमान्य समाजजन उपस्थित रहे.



सवेरा 24 न्यूज़
राजेश साव 7240825555

Post a Comment

Previous Post Next Post

Facebook