फूलझर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भगत देवरी के विद्यार्थियों ने त्रैमासिक परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा। कक्षा 12वीं विज्ञान से कु. अलिशा साहू प्रथम स्थान चुडामणी बघेल द्वितीय स्थान, जया चौधरी तृतीय स्थान पर, 12 वीं कला से राजेश सिदार व चुकेसना पटेल प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान अंजली भोई, तृतीय स्थान अंजली बरिहा, 11वीं विज्ञान से प्रथम स्थान लिसा साहू , द्वितीय स्थान तनुजा तरिया तृतीय स्थान जया निषाद, 11वीं कला से कविता सिदार प्रथम स्थान चंद्रकांत खुमरी द्वितीय स्थान,पंकज साव तृतीय स्थान,10वीं से अनिष साहू प्रथम स्थान, दिनेश सिदार द्वितीय स्थान तृतीय स्थान टिकेश्वरी सागर 9वीं से प्रथम स्थान ममता बरिहा द्वितीय स्थान पर वर्षा साहू तृतीय स्थान पर झसकेतन साहू पर रहे। इस अवसर पर प्राचार्य श्री तारेन्द्र कुमार साहू जी ने कहा कि विद्यार्थियों का अच्छा अंक प्राप्त करना उनकी स्वयं मेहनत लगन तथा अध्यापकों के योगदान से ही संभव हुआ है। कड़ी मेहनत से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। सकारात्मकता से जीवन में नये दृष्टिकोण विकसित करने में मदद मिलती है। बच्चे आलसी न बनकर प्रत्येक कार्य को पूरा कर सकते हैं।
विद्यालय के प्राचार्य तारेन्द्र कुमार साहू एवं कक्षा शिक्षक - वरिष्ठ शिक्षक श्री सम्पूर्णानंद साहू, मंच संचालक श्री अरुण किशोर दास, परीक्षा प्रभारी हेमराज प्रधान, श्री विरेन्द्र कुमार दास, श्री सुदामा साहू,श्री ललित कुमार साहू, श्री बिसिकेशन साव, साहेब लाल साव, परात्पर प्रधान, गायत्री प्रधान, चितरंजन यादव, एवं सुनिता मांझी, के द्वारा द्वारा प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्रों को पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के कर्मचारी श्री सुरेन्द्र भोई चंद्रोदय प्रधान अखिलेश बारीक तुषार यदु उपस्थित रहे। विद्यालय परिवार द्वारा छात्रों की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनका हौसला अफजाई किया गया।
सवेरा24न्यूज़राजेश साव 7240825555
Tags
भगतदेवरी/महासमुंद

