कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आम जनों की समस्याएं, अधिकारियों को शीघ्र निराकरण के दिए निर्देश

 


 महासमुंद 7 अक्टूबर 2025 

कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने मंगलवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक जन चौपाल में जिले के विभिन्न स्थानों से आए जनसामान्य की समस्याएं एवं शिकायतों को गंभीरता पूर्वक सुना। जन चौपाल में कुल 48 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर श्री लंगेह ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्राप्त सभी आवेदनों को प्राथमिकता के साथ शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। 


कलेक्टर ने कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों से जनसामान्य यहां आते हैं, उनकी समस्याओं का निराकरण करते उन्हें शासन की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाभान्वित करना है। आवेदनों का अवलोकन कर नियमानुसार पात्र हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं से लाभान्वित करने कहा। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को उनके विभाग से संबंधित आवेदन प्रदान कर शीघ्र निराकरण करने के लिए निर्देशित किया।


जन चौपाल में ग्राम अछोला निवासी मोतीराम ने खरीफ फसल वर्ष 2025-26 में धान बिक्री हेतु पंजीयन के संबंध में आवेदन दिया। इसी तरह नगर पंचायत तुमगाँव निवासी विजय कुमार साहू ने अवैध निर्माण पर कार्यवाही हेतु, ग्राम सांकरा पिथौरा निवासी आबिद ख़ान ने अवैध रूप से संचालित अहाता के संबंध में, ग्राम पंचायत चुहरी में मोबाईल टावर लगाने हेतु आवेदन किया।


 इसी तरह ग्राम मोहदा पिथौरा के ग्रामवासियों ने स्व सहायता समूह के भवन को क्षति पहुँचाने वाले व्यक्तित्वों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु, ग्राम पचेड़ा बागबाहरा निवासी जोधन निषाद द्वारा वृद्ध पेंशन के लिए, ग्राम तमोरा बाग़बाहरा निवासी राम आसरा ने किसान सम्मान निधि की राशि के लिए आवेदन किए।


 कलेक्टर श्री लंगेह ने जन चौपाल में प्राप्त आवेदनों का प्राथमिकता के साथ निराकरण के लिए निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ हेमंत नंदनवार, अपर कलेक्टर रवि कुमार साहू सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।



सवेरा 24 न्यूज 
राजेश साव 7240825555
चंद्रशेखर सिदार 6265648647

Post a Comment

Previous Post Next Post

Facebook