महासमुंद : ग्रामीण युवकों के लिए दोपहिया वाहन मरम्मत एवं युवतियों के लिए सिलाई में निःशुल्क प्रशिक्षण का सुनहरा अवसर




महासमुंद/छत्तीसगढ़


बड़ौदा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा जिले के ग्रामीण युवकों के लिए दोपहिया वाहन मरम्मत में निःशुल्क प्रशिक्षण का सुनहरा अवसर प्रदान किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण 30 दिनों का रहेगा जिसे 7 नवम्बर 2025 से प्रारम्भ किया जाएगा। 


इसी तरह ग्रामीण युवतियों के लिए सिलाई में निःशुल्क प्रशिक्षण 31 दिवस के लिए 21 नवम्बर से प्रारम्भ किया जाएगा। 


प्रशिक्षण हेतु आवश्यक दस्तावेजों में आधार कार्ड, बीपीएल राशन कार्ड को 2-2 छायाप्रति, अंकसूची न्यूनतम 12 वीं उत्तीर्ण एक छायाप्रति एवं पासपोट साईज की 5 फोटो शामिल है।


 प्रशिक्षण के लिए अभ्यर्थी द्वारा बड़ौदा आरसेटी बरोण्डा बाजार में उपस्थित होकर या कमलेश पटेल के मोबाईल नम्बर 79997-00673, अक्षय सिंग राजपूत के मोबाईल नम्बर 8319462874 एवं राजू निर्मलकर के मोबाईल नम्बर 9131065767 पर सम्पर्क कर पंजीयन कराया जा सकता है। सम्पर्क करने का समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक है।




सवेरा 24 न्यूज 
राजेश साव 7240825555


Post a Comment

Previous Post Next Post

Facebook