सरायपाली / महासमुंद
सरायपाली विधानसभा की लोकप्रिय विधायक श्रीमती चातुरी नंद 07 अक्टूबर दिन मंगलवार को एक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए बिछिंया जा रही थी तभी रास्ते में उन्हें सरायपाली सरसींवा रोड़ पर एक सड़क दुर्घटना हादसे में ग्राम बिछिंया के दो घायलों को अपनी स्वयं की वाहन में शासकीय अस्पताल पहुंचाया और समाज को एक नई शिक्षा दी है ।
विधायक श्रीमती नंद नें उन घायलों को अस्पताल पहुंचाया साथ ही अंत तक तक उनके ईलाज तक साथ रहीं और प्राथमिक उपचार के पश्चात जब शासकीय एम्बुलेंस उप्लब्ध नहीं हो सकी तब निजी एंबुलेंस की व्यवस्था कर स्वयं दोनों घायलों को रायपुर रेफर कराया ।
विधायक डीग्रीलाल चातुरी नंद नें दोंनों घायलों की शीघ्र स्वास्थय लाभ की कामना की, उनके इस कार्य को लेकर सराहना करते हुए क्षेत्र की जनता नें हर्ष व्यक्त किया और उन्हें धन्यवाद दिया ।
सवेरा 24 न्यूज
राजेश साव 7240825555
चंद्रशेखर सिदार 6265648647
Tags
सरायपाली /महासमुंद


