ग्रामीणों ने गांव में नाला निर्माण नहीं होने पर 15 नवंबर से बसना NH 53 रोड पर चक्का जाम कर उग्र आंदोलन करेंगे


 बसना / महासमुंद 

ग्राम कूडेकेल में स्थित कुड़ेकेले नाला जो कि विगत कई वर्षों से टूट चुका है ,कुड़ेकेल पुल जो कि वहां से लगे आधा दर्जन,गांव  ग्राम जमडी पोटापारा मूडपाहर को जोड़ती है। नाला कई वर्षों से टूटा पड़ा हुआ  । शासन प्रशासन की अनदेखी चिंता जनक है। आसपास क्षेत्र के स्कूली  बच्चों को अपने जान को जोखिम में डाल कर पुलिया पार कर स्कूल जाना पड़ता है। वहीं उससे लगे ग्राम में किसी व्यक्ति को एम्बुलेंस की आवश्यकता पड़ती है तो एम्बुलेंस के पहुंचनें तक व्यक्ति की जान चली जाएगी ।


शासन प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है क्षेत्रीय विधायक सांसद भी गहरे नींद से जाग नहीं रहे। जिला प्रशासन बस बाढ़ आने का इंतजार करता है। कौन से गांव बाढ़ के चपेट में हैं। बारिश के दिनों गांव से संपर्क टूट जाता है।कोई ध्यान नहीं देता। जबकि आधा दर्जन गांव में एंबुलेंस से लेकर कई और समस्याओं का अंबार हैं।  


ग्रामीण शासन प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी और भ्रष्टाचार नेताओं के चक्कर काट - काट कर परेशान है अब तक कोई निदान नहीं हो पाया है।
 जब ग्रामीणों द्वारा विधानसभा चुनाव बहिष्कार किया गया था। तब क्षेत्रीय विधायक संपत अग्रवाल गांव में आकर ग्रामीणों को आश्वासन दिया था कि चुनाव जीतने के 6 माह में पुलिया बन जाने का भरोसा दिलाया था। पहला साइन  गांव के पुल निर्माण काम का होगा लेकिन चुनाव के बाद से अभी तक किसी का ध्यान नहीं है। 


क्षेत्र के ग्रामीण उग्र आंदोलन करने को तैयार हैं। 15 ,11, 2025 शनिवार को बसना NH 53 रोड पर चक्का जाम कर उग्र आंदोलन करेंगे । जिसमें हजारों की संख्या में आसपास क्षेत्र के ग्रामीण उपस्थित रहेंगी। गांव के पुल निर्माण की मांग पूरी नहीं होगी तब तक ग्रामीण रात दिन चक्का जाम स्थल पर प्रदर्शन करते रहेंगे।जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।



सवेरा 24 न्यूज 
राजेश साव 7240825555


Post a Comment

Previous Post Next Post

Facebook