पिथौरा में महाकुंभ डे नाइट ड्यूस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ पत्रकारों ने किया,प्रतियोगिता का आयोजन 16 से 23 नवंबर तक आयोजित



पिथौरा/महासमुंद

पिथौरा नगर के शहीद भगत सिंह खेल मैदान में आयोजित लालू राम डॉट कॉम के तत्वाधान में महाकुंभ पीसीएल डे नाइट ड्यूस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 16 नवंबर से 23 नवंबर तक आयोजित किया जा रहा है प्रतियोगिता का दूसरा दिवस दिनांक 17 नवंबर को क्रिकेट मैच साहू ब्रदर्स विरुद्ध एसएसबी स्ट्रीम बीच उत्साह पूर्वक हुआ। 


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महासमुंद जिले के सभी क्षेत्रों में सक्रियता कार्य करते हुए पत्रकार गौरव चंद्राकर, पत्रकार राजा बाबू उपाध्याय खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त करते हुए मैच का शुभारंभ किया गया। शुभारंभ अवसर मुख्य रूप से उपस्थित गौरव चंद्राकर ने कहा कि खेल अनुशासन, एकता और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को मजबूत करता है। 


यह डे नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता को लेकर क्षेत्र के युवाओं में देखा जा रहा उत्साह सराहनीय है। उन्होंने खिलाडिय़ों को खेल भावना के साथ अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन देकर क्षेत्र का नाम रोशन करने की बात कही।


आयोजक समिति के कौशल दास मानिकपुरी ने बताया इस क्रिकेट प्रतियोगिता में महासमुंद जिले के आठ टीम भाग ले रही है जिसमें प्रथम पुरस्कार आकाश अग्रवाल अधिवक्ता समाज सेवक  के द्वारा 51000/, द्वितीय पुरस्कार 31000/रमेश  सिन्हा उपसरपंच ग्राम पंचायत लहरौद द्वारा रखा गया है इनके अलावा आकर्षक पुरस्कार भी रखे गए हैं।


प्रतियोगिता के विशेष सहयोगी हैं नगर के विभिन्न समाज सेवी  गोविंद शर्मा,निलेश ठक्कर दिनेश साहू ,मोनू सलूजा साथ ही आयोजन में कौशल दास मानिकपुरी, शैलेंद्र सिन्हा, नवीन साहू ,सुनील यादव ,कलीम खान, अविनाश पटेल ,भीमा रौतिया राजेश चौधरी ,विजय गौतम, भोज राज, शुभम तिवारी, पोलिश मिश्रा ,जय साहू ,राहुल चौधरी ,हर्ष पटेल ,जय प्रकाश मिश्रा, चिंटू सिंहा ,रोमन साहू, आयुष घोष व समस्त खिलाड़ियों का विशेष योगदान से यह क्रिकेट मैच प्राप्त हो रहा है।



सवेरा 24 न्यूज 
राजेश साव 7240825555
चंद्रशेखर सिदार 6265648647 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Facebook