पिथौरा / महासमुंद
युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने और ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों की छिपी हुई प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से सांसद खेल महोत्सव का संकुल स्तरीय शुभारंभ ग्राम गड़बेड़ा में बड़े उत्साह और जोश के साथ किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रभर के खिलाड़ी, जनप्रतिनिधि और ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। खेल मैदान में सुबह से ही खिलाड़ियों के उत्साह और सहभागिता का जोश देखने योग्य था।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा घृतलहरे थी उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि खेल केवल मनोरंजन भर नहीं, बल्कि अनुशासन, आत्मविश्वास और राष्ट्र निर्माण की मजबूत नींव हैं। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं की बढ़ती भागीदारी पर खुशी व्यक्त की और खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए शुभकामनाएँ दी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद उपाध्यक्ष ब्रम्हानंद पटेल ने की। उन्होंने कहा कि सांसद खेल महोत्सव जैसी पहलें ग्रामीण युवाओं को वह मंच प्रदान कर रही हैं, जिसकी कमी लंबे समय से महसूस की जा रही थी। उन्होंने कहा कि गड़बेड़ा जैसे ग्राम में इतना उत्साह और सहभागिता यह साबित करती है कि ग्रामीण क्षेत्र अब खेलों के प्रति अधिक जागरूक और ऊर्जावान हो रहे है।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में जनपद सदस्य पुरुषोत्तम घृतलहरे, सांसद प्रतिनिधि मनमीत छाबड़ा (रिक्की), ग्राम सरपंच बृंदाबाई नायक, पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रीतम साहू, भाजपा नेता मनमोहन जैन, किशोर पटेल, उपसरपंच मोहितराम यादव, मंडल मीडिया प्रभारी गौरव चंद्राकर, लोकनाथ नायक, धनौरा सरपंच गिरीश पटेल, घोंच सरपंच पवन साहू, मेहतर प्रजापति सहित ग्राम के पंचगण मंचासीन थे। अतिथियों ने कहा कि आज ऐसे आयोजनों से खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का सुनहरा अवसर मिल रहा है और यह आयोजन भविष्य में जिले तथा राज्य स्तर के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को तैयार करने में सहायक सिद्ध होगा।
शुभारंभ के बाद विभिन्न खेल विधाओं में खिलाड़ियों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। कबड्डी, खो-खो, दौड़, लंबी कूद, गोला फेंक सहित कई स्पर्धाओं में खिलाड़ियों ने अपने दमखम और खेल भावना का प्रदर्शन किया। मैदान में मौजूद ग्रामीणों और दर्शकों ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए पूरे समय तालियों से समर्थन किया। आयोजन समिति ने बताया कि संकुल स्तरीय प्रतियोगिताओं में चयनित खिलाड़ी आगे विधानसभा स्तरीय सांसद खेल महोत्सव में भाग लेंगे।
ग्राम गड़बेड़ा में आयोजित यह कार्यक्रम न केवल खेल प्रतियोगिता रहा, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए उत्सव जैसा माहौल लेकर आया। खिलाड़ियों में जोश, ग्रामीणों में उत्साह और नेतृत्वकर्ताओं का मार्गदर्शन, इन सबने मिलकर आयोजन को सफल और यादगार बना दिया।
कार्यक्रम के अंत में अतिथियों ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ दी और आयोजन समिति ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में सुधीर प्रधान, प्राचार्य नंदकुमार चौधरी, बालाराम दीवान, लोकनाथ सिन्हा, भूषण जोशी, नितेश साहू, गंगाराम चौहान, अनुपमा पीटर, रमेश प्रजापति, महेश पटेल, पुष्पा पटेल, अनीता नायक, अमिता शुक्ला, मेदनी पटेल, तनुजा नागेश, उमाशंकर नायक, लक्ष्मीरानी चौधरी, बबीता डडसेना, दयाराम पटेल, कृष्ण कुमार ठाकुर, नरेश बरिहा, सुलोचना पटेल, लोकनाथ सिन्हा, पवन पटेल, सुशील ओगरे, अनूप गुप्ता, राजकुमार जगत, महासिंह दीवान, शंकर पटेल, रेशम लाल पटेल, योगेश सोनवानी, खामसिंग दीवान, सरजू भोई, होरीलाल रजक, जगतराम दीवान, सजन मिरी, कुमार श्रीवास, आशीष कुशवाहा, विजय प्रधान, जितेंद्र पटेल, चंद्रशेखर पटेल, हेमकुमारी पटेल, मनोज कुमार पटेल, पीयूष परोहा, शैलेंद्र सिन्हा, घनश्याम यादव सहित अन्य शिक्षकगण एवं ग्रामीण उपस्थित थे।
सवेरा 24 न्यूज राजेश साव 7240825555चंद्रशेखर सिदार 6265648647
Tags
पिथौरा /महासमुंद
