हड़ताल समाप्त - जिला सहकारी समिति कर्मचारी संघ एवं आपरेटर संघ के कर्मचारियों की

 



आज से लौटेंगे काम पर

महासमुंद 20 नवम्बर 2025।
 समर्थन मूल्य पर धान खरीदी अंतर्गत किसानों  के हितों को ध्यान में रखते हुए जिला सहकारी समिति कर्मचारी संघ एवं आपरेटर संघ के हड़ताली  समिति प्रबंधक, सहायक समिति प्रबंधक, विक्रेता, कम्प्यूटर ऑपरेटर, एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी आज अपनी मांगों को लेकर कर रहे  अनिश्चितकालीन हड़ताल समाप्त करने संबंधी पत्र  जिला प्रशासन को सौंपा। वे अपने कार्य पर आज से उपस्थित होंगे।अब वे धान उपार्जन केन्द्रों में पूर्व की भांति अपनी सेवाएं देंगे।


कल देर शाम जिला कार्यालय के सभा कक्ष में संघ के जिलाध्यक्ष एवं पदाधिकारियों ने अपर कलेक्टर श्री रवि साहू, खाद्य अधिकारी श्री अजय यादव,  नोडल अधिकारी श्री अविनाश शर्मा एवं उप पंजीयक श्री द्वारिका नाथ के समक्ष पत्र सौंपा।




सवेरा24न्यूज़
राजेश साव 7240825555

Post a Comment

Previous Post Next Post

Facebook