सलडीह गांव के सरपंच पति अनुराग प्रधान के द्वारा मारपीट की शिकायत पर कार्रवाई नहीं होने से प्रेस कॉन्फ्रेंस किया
पिथौरा सल्डीह गांव के किरण बाघ प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया की सरपंच पति अनुराग प्रधान और उनके साथियों पर अनुसूचित जाति किरण बाघ से मारपीट, गाली-गलौज व जबरन 51 हजार रुपए वसूलने का आरोप लगा है।
पीड़ित ने एसपी व एससी थाना में शिकायत की, लेकिन 14 दिन बाद भी सांकरा पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की।
परिवार आहत है आरोपी शिकायत वापस लेने का दबाव बना रहे हैं, गवाहों को भी बहिष्कृत किया गया है जिससे परिवार दहशत में है।
किरण बाघ, ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अधिकारियों से लगाई गुहार जल्द कार्रवाई कार्यवाही करने का किया निवेदन
सवेरा24न्यूज़राजेश साव 7240825555
किरण बाघ
Tags
पिथौरा/महासमुंद
