महासमुंद जिले के बसना ब्लांक अंतर्गत ग्रीष्मकाल में लगे धान फसल की नुकसान का मुआवजा किसानों को नहीं मिलनें पर समस्त कृषक गण विकास खंड बसना तहसीलदार के कार्यालय पहुंचे थे ।विगत वर्ष रवि फसल में धान की फसल समस्त कृषक द्वारा लगाया गया था जो प्राकृतिक आपदा के कारण धान की फसल पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया था।
क्षतिग्रस्त धान की फसल का मुआवजा छत्तीसगढ़ शासन द्वारा विगत तीन माह पूर्व राजस्व कार्यालय बसना में एक करोड़ 78 लाख जमा हो चुका है उक्त विषयाअन्तर्गत माननीय तहसीलदार द्वारा दिनांक 1.12.2025 को आश्वासन दिया गया था उक्त राशि का आवंटन 10 दिवस के भीतर भुगतान कर दिया जाएगा लेकिन अभी तक उक्त राशि की आबंटन किसानों को प्राप्त नहीं हुआ है। शासन प्रशासन से किसानों की मांग है कि जल्द से जल्द मुआवजे की राशि किसानों भुगतान करें।
सवेरा 24 न्यूज राजेश साव 7240825555चंद्रशेखर सिदार 6265648647
Tags
बसना /महासमुंद

