कंचनपुर में सी सी रोड़ कार्य हुआ प्रारंभ

 



महासमुंद जिला पिथौरा ब्लाक के ग्राम कंचनपुर में बहुत दिनों से ग्रामीण जर्जर सी सी रोड़ की मांग करते आ रहे थे , ग्रामीणों ने कई बार ब्लाक , जिला , एवं विधायक से मांग करते आये लेकिन बसना विधायक के द्वारा 2020-21 में तत्काल स्वीकृति कर मंडी बोर्ड से बनाने की आदेश जारी किया , सरपंच के द्वारा मिली जानकारी अनुसार 300 मीटर की स्वीकृति हुवा है और यह मंडी बोर्ड से कार्य प्रारंभ किया जा रहा है 




 ग्रामीण जर्जर मार्ग से बहुत ही ज्यादा परेशान थे कई दिनों बाद ग्रामीणों एवं विधायक डॉ सम्पत अग्रवाल के सहयोग से हमारे गांव में सी सी रोड़ का कार्य प्रारंभ हुआ है सभी ग्रामीण जन खुश नजर आ रहे , अब स्कूली बच्चों एवं ग्रामीणों को गली से कीचड़ मुक्त होंगे। गांव प्रमुख त्रिलोचन पटेल के मार्गदर्शन में सरपंच गिरधर पटेल , काशीराम पटेल , राजेश साव , तेजराम पटेल, लवकुमार साव , बिंदा पटेल , बीरेंद्र सिदार , केतन पटेल , विद्याधर पटेल , रामचरण पटेल बंशीधर पटेल एवं ग्रामीणजन द्वारा पूजा अर्चना कर कार्य प्रारंभ करया। ग्रामीणों में उत्साह की लहर...l



सवेरा24 न्यूज़
राजेश साव 7240825555

Post a Comment

Previous Post Next Post

Facebook