संकुल केंद्र जमदरहा में प्रधान पाठकों की बैठक संपन्न

 



 बसना विकासखंड केसंकुल केंद्र जमदरहा में बसना विकासखंड शिक्षा अधिकारी बद्री विशाल जोल्हे निर्देशन ,विकास खण्ड स्रोत समन्वयक अनिल सिंह साव के मार्गदर्शन  और जमदरहा संकुल समन्वयक डीजेंद्र कुर्रे के नेतृत्व में संकुल स्तरीय  प्रधान पाठकों की  समीक्षा बैठक आयोजित कि गई। इस बैठक में जमदरहा संकुल के सभी संस्था प्रमुख उपस्थित थे। सर्वप्रथम उपस्थित  शिक्षकों द्वारा  सरस्वती माता के चित्र पर  दीप प्रज्ज्वलित  कर बैठक का शुभारंभ किया गया तत्पश्चात  संकुल समन्वयक डीजेंद्र कुर्रे ने बिंदुवार विभिन्न विषयों पर विस्तार  से चर्चा की और सुझाव दिए। जैसे डिस्मेंटल योग्य भवन की जानकारी, शाला त्यागी एवम अप्रवेशी सर्वेक्षण 2025 , CWSN बच्चो की सत्यापन एवम यूडाइस में एंट्री, अपार आईडी, यू डाइस में विद्यार्थियों का  सत्यापन पंजीयन कार्य पूर्ण करना, अपार आईडी,जाति प्रमाण पत्र  के संबंध में गूगल शीट में एंट्री,, बलवाड़ी एवम आंगनबाड़ी के सह स्थापन के संबंध में, संकुल के समस्त प्राथमिक शालाओं को निपुण  करना, पीएम ई विद्याचैनल, महापरीक्षा आदि विषयों पर गहन चर्चा की गई। संकुल समन्वयक  डीजेंद्र कुर्रे ने सभी को पूरे उत्साह के  साथ  कार्य करने कहा। इस बैठक में बुधेश्वर साहू,विजय  चतुर्वेदी, बसंत साहू,ज्वाला प्रसाद नर्मदा,शंकर सिदार,डोसराम बसंत,गफ्फार खान, प्रहलाद  साहू, सुशील चौधरी, जितेन्द्र नाग, टेमन साहू, मनोज नायक, प्रदीप साव, ब्रजकिशोर परेश्वर,शिमला चौहान, आदि संकुल के शिक्षकगण  उपस्थित थे।



सवेरा24न्यूज़
राजेश साव 7240825555

Post a Comment

Previous Post Next Post

Facebook