राजभवन में दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का समापन 237 व्यक्तियों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण और 16 सदस्यों ने रक्त दान किया

राज्यपाल श्री रमेन डेका की पहल पर राजभवन में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती पर आयोजित दो दिवसीय रक्त दान शिविर एवं स्वास्थ्य शिविर का आज समापन हुआ। षिविर में राजभवन परिवार के 16 सदस्यों ने रक्तदान किया और 237 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

राज्यपाल श्री डेका ने सभी रक्त दाताओं के इस कार्य की सराहना की और कहा कि रक्त दान महादान है। स्वस्थ व्यक्तियों को अवष्य रक्त दान करना चाहिए। स्वास्थ्य षिविर में टी.बी. परीक्षण, मेडिसिन, नेत्र रोग, रोग, दंत रोग, स्त्री रोग, चर्म रोग, षिषु रोग, कान-नाक गला विषेषज्ञ, पैथालॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, हड्डी रोग सहित अन्य विभागों के चिकित्सकों ने उपस्थित रहकर राजभवन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों एवं परिजनों को चिकित्सा परामर्ष दिया। इस अवसर पर षिविर में डॉ. रूपल पुरोहित, डॉ. अल्पना सक्सेना, डॉ. देवेष रायचा, डॉ. देविका दुबे उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Facebook