रॉयल किड्स स्कूल के बच्चों ने एक बार फिर से आल इंडिया कराते एवं मिक्स बॉक्सिंग चेम्पियनशिप मे 4 गोल्ड मैडल, 4 सिल्वर मेडल , 2 ब्रांज मैडल हासिल कर पिथौरा का परचम लहराया
30 वा फेडरेशन कप ऑफ़ इंडिया करते मिक्स बॉक्सिंग चैंपियनशिप का उद्घाटन 28 दिसंबर को एवं समापन समारोह 29 दिसंबर को किया गया कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में दक्षिण भारतीय एवं हिंदी सिनेमा जगत के सुपरस्टार डॉ. सुमन तलवार (गब्बर इज बेक/शिवजी द बॉस) के साथ छालीवुड स्टार एवं छत्तीसगढ़ राइसमिल एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल, बसना विधायक सम्पत अग्रवाल, युवा नेता आकाश विंग, राज्य कराते संघ यू.एस. के. अध्यक्ष गुरुजी सनत राठौर, भारत सरकार द्वारा अर्जुन अवार्ड विजेता ब्रजभूषण मोहंती अध्यक्ष मिक्सबॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया, सचिव सचिन व्ही. सिंगोटे, डायरेक्टर सन्तोष गुप्ता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्राइवेट कॉलेज एसोसिएशन ऑफ इंडिया, श्री बालाजी विद्या मंदिर के संचालक श्री स्वामी जी, समाज सेवी रॉयल किड्स स्कूल कि संचालिका श्रीमती सुरेखा अवस्थी, श्रम जीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री अरविंद अवस्थी, सहित सम्माननीय जनप्रतिनिधियों के गरिमामयी आतिथ्य में सम्पन्न हुआ उक्त चेम्पियनशिप में महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, मध्यप्रदेश, दिल्ली, पंजाब, बिहार, उड़ीसा, झारखंड, असम, राजस्थान, उत्तरप्रदेश एवं मेजबान छत्तीसगढ़ राज्यों से लगभग 400 महिला, पुरूष खिलाड़ी, कोच, ऑफिसियल हिस्सा लेंगे जिसमें विभिन्न आयु एवं वजन समूहों में चेम्पियनशिप सम्पन्न हुआ जिसमें क्रमशः युवराज साहू गोल्ड मैडल, शौर्य पटेल गोल्ड मेडल, दुर्गावती ठाकुर गोल्ड मैडल, सक्षम सिन्हा गोल्ड मैडल, साहिल नायक सिल्वर मैडल, आभास प्रधान सिल्वर मैडल, मुदिता सिल्वर मैडल, आदित्य ब्रोज मैडल, मन्नत गुप्ता ब्रोज मैडल ऐसे प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान अर्जित करने वाले सभी रॉयल कराते क्लासेज के बच्चों को हार्दिक शुभकामनायें खिलाड़ियों को गोल्ड, सिल्वर एवं ब्राउज़ मैडल के अलावा प्रमाण पत्र से पुरस्कृत किया गया , आयोजन के प्रमुख आयोजक वरुण पाण्डेय, जी ने बच्चों की मेहनत को सराहा और उत्साह पूर्वक प्रशंसा की एवं आशीर्वाद दिया एवं कोच श्रीजेता बाजपेयी, को उनके बच्चों के बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनायें दी।
राजेश साव 7240825555
Tags
पिथौरा