स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को नमन कर मौन धारण किया खुटेरी

 


स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को नमन कर मौन धारण किया गया खुटेरी- ३० जनवरी २०२५ को प्राथमिक विद्यालय खुटेरी एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय खुटेरी के संयुक्त तत्वावधान में शाला प्रबंध समिति, पालकों की उपस्थिति में विद्यालय परिवार द्वारा,भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों के सम्मान में पूर्वान्ह ११बजे दो मिनट का मौन धारण किया गया। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद करते हुए आज़ादी के लिए जी जान लगाकर किये गए प्रयासों और उनके बलिदान को नमन किया गया। इस अवसर पर वीर शहीदों के सम्मान में उपस्थित विद्यार्थियों, शिक्षकों के साथ-साथ पालकों ने पूजन अर्चन कर दो मिनट का मौन धारण किये। प्राथमिक विद्यालय खुटेरी के प्रधानपाठक  डोलामणी साहू ने इस राष्ट्रीय महत्व के महती सभा में उपस्थित शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष हंसराज निषाद,वरिष्ठ पालक सदस्य दशरथ साहू, दसमत, रेखा,टिकेशरी, गंगा, गैन्दी, शिक्षक वृन्द अभिनंदन नाग,नरसिंग पटेल, अनिता बरिहा, भूपेन्द्र सिंह ठाकुर इत्यादि को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए साधुवाद दिए


राजेश साव

सवेरा 24 न्यूज़ 

7240825555


Previous Post Next Post

Followers

Facebook