महासमुंद जिले के झलप क्षेत्र में एक युवक की बेरहमी में हत्या



 महासमुंद/झलप। जिले के झलप क्षेत्र में एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है। जानकारी के मुताबिक, युवक का नाम शिवा यादव कसीबाहरा झलप के निवासी बताया जा रहा है। बतादें, आज रविवार शाम साढ़े चार बजे के करीब यहां के बच्चे बरेकेल हाईस्कूल ग्राउंड में क्रिकेट खेल रहे थे। उसी दरम्यिान बच्चों की नजर स्कूल के समीप लाश पर पड़ी। इसके बाद गांव वाले एकत्र हो गए। जिसकी सूचना पटेवा पुलिस को दी।

घटना की गंभीरता को देखते हुए डॉग स्कावयड, फोरेसिंक टीम, साइबर सेल के साथ पहुंची है। पुलिस इस मर्डर कांड की गहनता से जांच कर रही है।

ग्रामीणों के अनुसार, युवक की बेरहमी से हत्या की गई है। बताया जा रहा है धारदार हथियार से गला रेतने के अलावा सिर पर गहरें चोट के निशान बने हुए हैं।

बताया जा रहा है, जहां युवक की लाश मिली है वहां खून के निशान बहुत है। परिजन के मुताबिक, युवक घर से दो दिन से लापता था।

घटना स्थल पर युवक का मोबाइल और मोटर साईकिल भी नहीं होना बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस दल-बल के साथ पहुंच गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Facebook