पत्रकार चन्द्राकर की हत्याकांड को लेकर नगर बंद पूर्णतः सफल रहा बंद का समर्थन एक दिन पूर्व ही व्यापारी एकता मंच , कपड़ा व्यापारी संघ व अन्य व्यवसायियों ने दी थी ।



पिथौरा / बीजापुर पत्रकार हत्या कांड को लेकर छत्तीसगढ़ जनर्लिस्ट यूनियन के द्वारा आज नगर बंद पूर्णतः सफल रहा बंद का समर्थन एक दिन पूर्व ही व्यापारी एकता मंच , कपड़ा व्यापारी संघ व अन्य व्यवसायियों ने दी थी ।



   आज प्रातः से ही छत्तीसगढ़ जनर्लिस्ट यूनियन के जिला अध्यक्ष बलराज नायडू , ब्लॉक अध्यक्ष राजेश साव , राजकुमार अग्रवाल , रमेश श्रीवास्तव , संतोष गुप्ता , गौरव चन्द्राकर , युवराज , किरति पांडेय , संतराम कुर्रे , लोखनाथ खूंटे , राजा सुक्ला , चंदन पांडेय , बद्रीप्रसाद दुबे , कमलेश डड़सेना ,राजाबाबू उपाध्याय सहित पत्रकार साथी सुबह से ही बंद को सफल करने व्यवसायियों से अपील कर रहे थे जिसका व्यपारियों ने सहयोग दिया । इस दौरान आवश्यक सेवा की प्रतिष्ठान ही खुले दिखे । प्रातः से देर शाम तक बंद सफल रहा । संध्या सभी पत्रकार साथियों ने दिवंगत पत्रकार मुकेश चंद्राकर की तस्वीर लिये मुख्य मार्ग से रैली निकाल स्थानीय बस स्टैंड में श्रद्धांजलि सभा की जहाँ पत्रकार मुकेश चंद्राकर के हत्यारों को कड़ी सजा देने की माँग के साथ पत्रकार सुरक्षा कानून को कड़ाई से पालन करने का आव्हान किया गया अंत मे दो मिनट का मौन धारण कर पुष्प अर्पित कर दिवंगत पत्रकार को श्रद्धांजलि दी गई । 

  श्रद्धांजलि सभा में पत्रकार सहित आम नागरिक भी उपस्थित रहे ।





सवेरा 24 न्यूज राजेश साव
7240825555

Previous Post Next Post

Followers

Facebook