जिला पंचायत सदस्य क्रमांक 10 से सीमा नायक ने 161 वोट से जीत दर्ज किया। बात दे कि जिला पंचायत सदस्य पद हेतु सीमा नायक पिता त्रिलोचन नायक,हेमकुमारी प्रेमलाल नायक कुल दो प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे थे। दोनों प्रत्याशी ने अपने अपने स्तर पर चुनाव प्रचार किया और जिला पंचायत सदस्य क्रमांक 10 के मतदाताओं से वोट देने की अपील किया। जिला पंचायत सदस्य क्रमांक 10 के मतदाताओं ने लोकतंत्र को मजबूत बनाने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सभी क्षेत्र वासियों ने सीमा नायक पिता त्रिलोचन नायक को 161 को विजय घोषित होने के पश्चात नंदकुमार बरिहा,विजय कुमार भोई, कुंजराम यादव, पुरन बरिहा,बलकराम सिदार,विद्याचरण सिदार,फुलबाबु बरिहा,फगुलाल बरिहा, राजकुमार निषाद, कन्हैया बरिहा, दयाराम बरिहा, अर्जुन निषाद, सुरेश प्रजापति आदि सभी बिलखंड ग्रामवासियों के द्वारा नवनिर्वाचित जिला सदस्य सीमा नायक पिता त्रिलोचन नायक को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
राजेश साव की रिपोर्ट
7240825555
Tags
महासमुंद