वृध्दजन सेवा सदन की शुरुआत

 


 महासमुंद-
माता कौशल्या वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा वृध्दजन सेवा सदन की शुरुआत शुक्रवार को की गई निःस्वार्थ सेवा ही संकल्प के सूत्र वाक्य के साथ की गई इस नई शुरुआत के अवसर पर शहर के गणमान्य नागरिकों में नपाध्यक्ष निखिलकांत साहू, सर्व समाज के सदस्यगण, मुक्तिधाम सेवा समिति के सदस्य सहित कई समाजसेवी मौजूद थे
संचालिका श्रीमती उषा साहू ने बताया कि कौशल्या उनकी माता का नाम है जिनके नाम पर उनके द्वारा वृध्दजनों की सेवा के लिए पंजीकृत संस्था माता कौशल्या वेलफेयर फाउंडेशन का गठन किया गया है महासमुंद शहर के इमली भाठा में संचालित उक्त सेवा सदन में निवास के लिए इच्छुक हितग्राहियों को निःशुल्क रहने, खाने और स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराए जाने की तैयारी है इस अवसर पर हवन पूजन के साथ संस्था की शुरुआत की गई साथ ही सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया



    यहां मौजूद गणमान्य जनों में नपाध्यक्ष निखिलकांत साहू, श्रीमति माया राठौर, आस्था राठौर एवं परिवारजन, सर्व समाज से प्रीति कर्माकर वशिष्ठ, एसआर बंजारे, प्रताप महंती, अर्चना शर्मा, सुरेखा कंवर, कुमारी यादव,लक्ष्मी साहू, शांति अजय वर्मा, मुक्तिधाम सेवा समिति से राजू चंद्राकर, डॉ. जितेंद्र शुक्ला,डॉ.एजाज नक़वी,फगवा पटेल, मोहन बाबंकर,गुमान जैन,  ओम प्रकाश औसर,गोपाल वर्मा,  संजय साहू,सनत कुमार गुप्ता, अरविंद प्रहरे , रुचि गुप्ता,देविक गुप्ता,भूमिका गुप्ता, खुशबू शुक्ला, चन्दखुरी से रामसेवक वर्मा, पुनित  वर्मा  एवं अन्य सदस्य सहित संस्था के सदस्य हेमंत गुप्ता, मिडियाकर्मियों सहित उनके परिवारजन भी मौजूद रहे




सवेरा 24 न्यूज़ से राजेश साव की रिपोर्ट
7240825555

Previous Post Next Post

Followers

Facebook