सड़क सुरक्षा को लेकर sdop पुलिस ने पत्रकारों की बैठक ली

 

जिला महासमुंद - सराईपाली

विशेष अभियान चलाने की बात कही 
हेलमेट पहनने और यातायात नियमों का पालन करने आम जन से आग्रह किया 

शहर हो या गाँव दुर्घटनाएं बढ़ने और बेमौत मर रहे लोगों को समझाइश देगा पुलिस प्रशासन 
पुलिस चलाएगी हेल्मेट जागरूकता
 अभियान 

एक महत्वपूर्ण सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है.  दो पहिया वाहन चालक लगातार दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं.  नशे के साथ साथ जागरुकता की कमी के कारण अधिक गति से वाहन चलाने से लोग काल के गाल में समा रहे हैं. 
आज के इस बैठक में sdop पुलिस सुश्री ललिता मेहेर ने सड़क सुरक्षा यातायात के महत्वपूर्ण नियमों की जानकारी दी। उन्होंने विशेष रूप से दोपहिया वाहन चालकों से हेलमेट पहनने का आग्रह किया और पत्रकारों के माध्यम से आम जनता से कहा कि "आपके घर में परिवार आपका इंतजार कर रहा है, इसलिए अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता दें, हेल्मेट पहने और यातायात नियमों का पालन करें!"
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना और दुर्घटनाओं को रोकना है। 
आज के इस बैठक मे पत्रकार शंकर लहरें ब्लॉक (अध्यक्ष छत्तीसगढ़ journalist welfare यूनियन, saraipali इकाई) , मोहम्मद इरफान शेख जिला मीडिया प्रभारी,  श्री सुनील महापात्र,  आयुष साहू उपस्थित थे!

सवेरा 24 न्यूज़ से राजेश साव की रिपोर्ट
7240825555

Previous Post Next Post

Followers

Facebook