एक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में चल रही बोर्ड परीक्षाओं में सामूहिक नकल का मामला सामने आया है।

 

बसना। महासमुंद जिले के बड़े साजापाली स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में चल रही बोर्ड परीक्षाओं में सामूहिक नकल का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर परीक्षा केंद्र से जुड़े कई वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आया और केंद्राध्यक्ष को हटा दिया गया।

नकल का संगठित खेल
बताया जा रहा है कि परीक्षा केंद्र क्रमांक 17102 (स्कूल कोड 171032) में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के दौरान केंद्राध्यक्ष, स्कूल प्राचार्य उग्रसेन पटेल और सहायक केंद्राध्यक्ष की मिलीभगत से खुलेआम नकल कराई जा रही थी। परीक्षा परिणामों में सुधार के नाम पर छात्रों को सामूहिक नकल कराने के अलावा, दो प्राइवेट स्कूलों—शारदा देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और आदर्श भारती स्कूल—के छात्रों को विशेष सुविधा दी जा रही थी।


सूत्रों के अनुसार, इन प्राइवेट स्कूलों के प्राचार्यों से मोटी रकम लेकर उनके छात्रों को अलग से प्रश्न पत्र उपलब्ध कराए जा रहे थे। वायरल वीडियो में यह भी स्पष्ट हुआ कि अंग्रेजी विषय की परीक्षा के दौरान शिक्षक द्वारा अतिरिक्त प्रश्न पत्र से उत्तर लिखकर छात्रों तक पहुँचाए गए।

सीसीटीवी कैमरे बंद, कक्षा में बोर्ड पर लिखकर नकल
रिपोर्ट के मुताबिक, परीक्षा कक्षों में ड्यूटी पर तैनात पर्यवेक्षक स्वयं ब्लैकबोर्ड पर उत्तर लिखकर छात्रों को नकल करा रहे थे। नकल से जुड़े सबूतों को नष्ट करने के लिए उपयोग किए गए पेपर को फाड़कर किचन के डस्टबिन में डालने के बाद जला दिया जाता था। इतना ही नहीं, परीक्षा के समय स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरों को बंद कर दिया जाता था ताकि किसी भी प्रकार की रिकॉर्डिंग न हो सके।


पहले भी हो चुकी है नकल की घटनाएं


गौरतलब है कि पांच-छह वर्ष पूर्व भी इस परीक्षा केंद्र पर बड़े पैमाने पर नकल कराए जाने का मामला सामने आया था, जिसके बाद शिक्षा विभाग ने कार्रवाई करते हुए तीन वर्षों तक परीक्षा केंद्र को शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल खोकसा में स्थानांतरित कर दिया था। बावजूद इसके, इस बार फिर उसी तरह से नकल कराए जाने की घटना सामने आई है, जिससे इन प्राइवेट स्कूलों की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है।
प्रशासन ने की सख्त कार्रवाई


मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी एम.आर. सांवत ने तत्काल प्रभाव से परीक्षा केंद्र के केंद्राध्यक्ष पंचानन ठाकुर को हटा दिया है और उनकी जगह सेजेस प्रेम कुमार निर्मलकर को नया केंद्राध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
विकासखंड शिक्षा अधिकारी (BEO) बसना जे.आर. डहरिया ने बताया कि,
“सामूहिक नकल की सूचना मिलते ही उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार जांच की गई। केंद्राध्यक्ष समेत दो अन्य व्यक्तियों के बयान दर्ज किए गए हैं, और इस संबंध में प्रतिवेदन जिला शिक्षा अधिकारी को भेजा जाएगा।”


आगे क्या?
अब प्रशासन इस पूरे मामले की विस्तृत जांच करेगा और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, परीक्षा केंद्र में निजी स्कूलों के शिक्षकों को हटाकर सरकारी शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है, जिससे परीक्षा की निष्पक्षता सुनिश्चित की जा सके।


यह मामला शिक्षा व्यवस्था में व्याप्त अनियमितताओं की ओर संकेत करता है और यह देखना होगा कि प्रशासन इसे रोकने के लिए क्या ठोस कदम उठाता है।
राजेश साव 7240825555

Previous Post Next Post

Followers

Facebook