बसना। महासमुंद जिले के बड़े साजापाली स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में चल रही बोर्ड परीक्षाओं में सामूहिक नकल का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर परीक्षा केंद्र से जुड़े कई वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आया और केंद्राध्यक्ष को हटा दिया गया।
नकल का संगठित खेलबताया जा रहा है कि परीक्षा केंद्र क्रमांक 17102 (स्कूल कोड 171032) में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के दौरान केंद्राध्यक्ष, स्कूल प्राचार्य उग्रसेन पटेल और सहायक केंद्राध्यक्ष की मिलीभगत से खुलेआम नकल कराई जा रही थी। परीक्षा परिणामों में सुधार के नाम पर छात्रों को सामूहिक नकल कराने के अलावा, दो प्राइवेट स्कूलों—शारदा देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और आदर्श भारती स्कूल—के छात्रों को विशेष सुविधा दी जा रही थी।
सूत्रों के अनुसार, इन प्राइवेट स्कूलों के प्राचार्यों से मोटी रकम लेकर उनके छात्रों को अलग से प्रश्न पत्र उपलब्ध कराए जा रहे थे। वायरल वीडियो में यह भी स्पष्ट हुआ कि अंग्रेजी विषय की परीक्षा के दौरान शिक्षक द्वारा अतिरिक्त प्रश्न पत्र से उत्तर लिखकर छात्रों तक पहुँचाए गए।