फुलझर राज झेरिया यादव समाज बसना सरायपाली एवं उड़िसा बोडासमार राज का बैठक संम्पन्न हुवा



फुलझर राज झेरिया यादव समाज बसना सरायपाली एवं उड़िसा बोडासमार राज का बैठक ग्राम कुकरीपाली उड़िसा में सम्पन्न हुआ जिसमें दोनों राज के पदाधिकारियों के बिच समाजिक प्रमुख विषयों पर चर्चा हुई एवं यादव समाज को मजबूत करने एवं यादव समाज द्वारा गौवपालन  हेतु जनजागरण के विशेष पर चर्चा हुई और  आसपास बड़ी गौशाला खोलने के लिए अन्य समाज के लोगों से भी चर्चा करने के विषय पर बात हुईआगामी होलिका उत्साह धुम धाम से  सद्भाव पूर्ण बनाने के लिए समाज से निवेदन किया गया जिसमें मुख्य रूप से फुलझर राज कार्यकारी अध्यक्ष बालकराम यादव, उड़िसा बोडासामर राज अध्यक्ष कमल राऊत, बोडासमार सचिव वासुदेव पोंड,बसना तहसील अध्यक्ष नरेन्द्र यादव,  बसना तहसील संरक्षक रंजीत यादव, बसना तहसील सचिव कुजराम यादव, संगठन मंत्री गजानंद यादव,तहसील उपाध्यक्ष सतीश यादव, कोषाध्यक्ष अलेकराम यादव, रविशंकर यादव,बंसत यादव
केंद्रीय महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती संतोषी यादव, बसना तहसील अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ श्रीमती सुमन यादव, सचिव दिपीका यादव, संगठन कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती प्यारी यादव, एवं उड़िसा एवं छ ग के स्वजाति बंधु उपस्थित रहे।

राजेश साव 7240825555

Post a Comment

Previous Post Next Post

Facebook