पिथौरा थाना में होली त्योहार हेतु शांति समिति बैठक सम्पन्न।

 

पिथौरा 


आज दिनांक 12.03.2025 को आगामी होली त्यौहार पर्व होने पर शांति समिति का बैठक पिथौरा थाना परिसर में  11: 00 रखा गया , जिसमें नगर पंचायत अध्यक्ष देवसिंग निषाद , तहसीलदार नितिन ठाकुर , सहित पिथौरा क्षेत्र के ब्यपारी संघ के अध्यक्ष गोपाल शर्मा , एवं वरिष्ठ पत्रकार नगर के गणमान्य नागरिक व व्यापारी संघ उपस्थित थे, SDOP अजित ओगरे ने कहा पिथौरा क्षेत्र में आगामी होली पर्व को मद्दे नजर रखते हुए , होली पर्व को शांतिपूर्ण मनाए। कही किसी भी प्रकार का घटना दुर्घटना होती है, कोई नशा के धुत होकर वाहन को तेज गति से चलता है ,और प्रशासनिक संम्पत्ति को हानि पहुचाता है तो तत्काल उनके ऊपर कार्यवाही की जाएगी, पिथौरा नगर पंचायत अध्यक्ष देवसिंह निषाद ने क्षेत्र के जनता को होली पर्व की बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा  होली पिथौरा की पारंपरिक त्योहार है सभी समुदाय के लोग एक दूसरे सहभागी रहे और मिलजुलकर त्यौहार को मनाते है।

राजेश साव 7240825555

Previous Post Next Post

Followers

Facebook