जंघोरा विद्यालय में होली का उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया
पिथौरा समीपस्त शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय जंघोरा में होली का उत्सव होलिका दहन होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से युवा वैज्ञानिक पत्रकार गौरव चंद्राकर, संतोष कुमार साहू प्रधान पाठक, स्कूल स्टाफ श्रीमती हेमलता साहू ,अमृतलाल कुर्रे, कुबेर लाल पटेल मुख्य रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती पूजन वंदन के साथ की गई। तत्पश्चात स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने रंगों की मस्ती में डूबकर जमकर होली खेली। बच्चों ने गुलाल उड़ाकर और एक-दूसरे को रंग लगाकर माहौल को खुशनुमा बना दिया। परिसर में रंगों की बौछार और बच्चों की खिलखिलाहट से वातावरण रंगीन हो गया। विद्यालय के प्रधान पाठक रामकुमार साहू ने बच्चों को होली के महत्व के बारे में बताया और उन्हें आपसी प्रेम और सौहार्द्र के साथ त्योहार मनाने की सीख दी। बच्चों ने उपस्थित अतिथि प्रधान पाठक और शिक्षकों को गुलाल लगाकर प्रणाम किया और आशीर्वाद प्राप्त किया। बच्चों का उत्साह और उमंग देखते ही बन रहा था। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित युवा वैज्ञानिक गौरव चंद्राकर ने कहा कि बच्चों का उत्साह देखकर बचपन की यादें ताजा हो गईं। उन्होंने कहा कि होली का त्योहार हमें आपसी प्रेम और भाईचारे का संदेश देता है। बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनमें होली पर आधारित गीत और नृत्य शामिल थे। बच्चों ने अबीर-गुलाल से एक-दूसरे को रंग लगाकर त्योहार का आनंद लिया।
राजेश साव 7240825555