राष्ट्रीय किसान नेता चौधरी राकेश टिकैत का आगमन 18 मार्च को गौरिया में



जिला महासमुंद

पिथौरा ब्लॉक गौरिया 

किसान पंचायत को करेंगे सम्बोधित 


किसानों का पंचायत महासमुंद जिला के पिथौरा ब्लॉक के गौरिया गांव में 18 मार्च मंगलवार क़ो आयोजित होगी जिसमें भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत शामिल होंगे।

इस संबंध में जानकारी देते हुए अजय साहू,नरोत्तम साहू,अविनाश साहू ब्रजेश कुमार,मोतीलाल भोई,टिकेश्वर, मनोरंजन बरिहा, डोलामनी साहू, सुरेश देवता, मदन प्रधान, हीरालाल भोई,  ने कहा कि किसानों क़ो सभी फसलों के लिए न्यूनतम मूल्य की कानूनी गारंटी मिले इसके लिए देश भर में किसानों का आंदोलन जारी है

 जिसके किसान संगठनों द्वारा किसान पंचायत के माध्यम से सरकार तक अपनी बातो क़ो पहुँचाया जा रहा है. सभी फसलों के लिए बारहों महीने न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी लागू किया जाए 

छत्तीसगढ़ के किसानों को धान पर बढ़ा हुआ समर्थन मूल्य 117 रूपये प्रति क्विंटल दिया जाए राजीव गाँधी किसान न्याय योजना का बकाया एक किस्त दिया जाए बिचौलियों द्वारा खाद को अधिक दाम पर बेचने पर प्रतिबंध लगया जाए 

कालाबजारी पर रोक लगाया जाए लो वोल्टेज एवं बिजली कटौती की समस्या को दूर किया जाने सम्बंधित स्थानीय विषय भी शामिल है।

 किसान पंचायत को भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश प्रभारी प्रवीण क्रांति, छत्तीसगढ़ प्रदेश महासचिव तेजराम विद्रोही, प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्णा नरवाल, किसान भुगतान संघर्ष समिति के संयोजक एवं जिला पंचायत सदस्य जागेश्वर जुगनू चंद्राकर सम्बोधित करेंगे।



राजेश साव 7240825555

Previous Post Next Post

Followers

Facebook