सरायपाली अर्जुंदा
सरायपाली स्थित अर्जुंदा धाम में बैसाख कृष्ण अष्टमी, सोमवार दिनांक 21.04.25 को
निर्धन हिंदू परिवारों के 15जोड़ों का निः शुल्क सामूहिक कन्या विवाह प्रांतीय अग्रवाल संगठन रायपुर के बैनर तले कराया जा रहा है।
इस सामूहिक कन्या विवाह में आप सभी आदरणीय से निवेदन है कि अपने आसपास अगर कोई जरूरतमंद अपनी कन्या का विवाह निशुल्क करना चाहता है तो आप संपर्क कर सकते हैं
विद्वान पंडितों द्वारा वैदिक रीती रिवाज से फेरे कराये जाएंगे।
वर पक्ष, एवं वधु पक्ष के बीस व्यक्तयों के भोजन एवं नास्ता की निःशुल्क व्यवस्था।
वर वधु के वस्त्र तथा तैयार होने एवं श्रृंगार करने हेतु कमरों एवं ब्यूटिपार्लर की निःशुल्क व्यवस्था। टेंट,पंडित,बाजागाजा,वीडियोग्राफी,फोटोग्राफी,एवं शादी हेतु सभी सामग्री निशुल्क
एवं नव दंपति को गृहस्थी हेतु योग्य उपहार भी दिए जाएंगे विस्तृत जानकारी के लिए सम्पर्क करें ----
1.ओम प्रकाश अग्रवाल जी सरायपाली 9425213478 2. जय नारायण अग्रवाल जी बसना77488060383. मिट्ठू जगजीत अग्रवाल सिंघनपुर70005264324. मनोज अग्रवाल बसना 99936816525. कैलाश अग्रवाल देवरी 62652199626. मोहन अग्रवाल भंवरपुर97553120017. बसंत अग्रवाल भंवरपुर8. 9981172775
सवेरा 24 न्यूज़ से राजेश साव की रिपोर्ट 7240825555
Tags
महासमुंद अर्जुदा