जमदरहा के सरपंच प्रीतम चतुर्वेदी के द्वारा न्योता भोजन का आयोजन

 

जिला महासमुंद

बसना : - जमदरहा संकुल के शासकीय प्राथमिक शाला जमनीडीह में ग्राम पंचायत सरपंच प्रीतम चतुर्वेदी के द्वारा न्योता भोजन कराया गया।इस अवसर पर बच्चों को , चावल,  सब्जी, दाल, सलाद दिया गया। साथ ही साथ सभी बच्चों को परीक्षा में अच्छे नंबर लाने के लिए प्रेरित किया गया।विकासखंड शिक्षा अधिकारी जे. आर. डहरिया, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी बद्री विशाल जोल्हे, लोकेश्वर कंवर, विनोद शुक्ला एवं विकासखंड स्त्रोत समन्वयक (समग्र शिक्षा) बसना पूर्णानंद मिश्रा, संकुल समन्वयक डिजेन्द्र कुर्रे के मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना अंतर्गत स्वादिष्ट एवं पौष्टि भोजन देने के लिए नेवता का भोज का आयोजन किया जा रहा है। 
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार ने प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत एक अनोखी पहल की शुरुआत की है, जिसे 'न्यौता भोजन' के नाम से जाना जाता है। यह योजना न केवल पोषण की दृष्टि से अहम है, बल्कि सामुदायिक भागीदारी और सामाजिक एकता को भी बढ़ावा देती है।उत्कृष्ट आयोजन के लिए नोडल प्राचार्य उत्तर कुमार चौधरी, प्रधानपाठक तेजस्विनी बरिहा,ग्राम पंच , शिक्षक बुधेश्वर साहू एवं ग्रामीणों ने बधाई दिए।

सवेरा 24 न्यूज़ 
राजेश साव7240825555

Post a Comment

Previous Post Next Post

Facebook